Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
uttarakhand news today: No news of missing brothers Aadesh and Abhishek found of devprayag Tehri Garhwal. Devprayag News Today

उत्तराखण्ड

टिहरी गढ़वाल

देवप्रयाग हादसा: नहीं मिली लापता भाईयों की खबर, मां हुई बेसुध, पिता लगा रहे थाने के चक्कर

Devprayag News Today: खबर सुनते ही बदहवास हुई मां, बार बार हो रही बेसुध, पिता पथरीली आंखों से कर रहे बच्चों का इंतजार, मांग रहे सलामती की दुआ, चमत्कार की आस में लगा रहे थाने के चक्कर…

बीते रविवार को टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग क्षेत्र में हुए दुखद हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। नदी में लापता हुए दोनों भाइयों आदेश और अभिषेक की मां संगीता इस खबर को सुनकर बेसुध हो गई है। वह बार बार बेहोश हो रही है। उसकी आंखों से बहती अश्रुओं की धारा में मां की ममता सहज ही देखी जा सकती है। संगीता को इस बदहवास हालत में देखकर परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंच रहे आस पास के ग्रामीणों भी अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। जहां एक ओर संगीता की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है वहीं बच्चों के पिता हीरालाल पथरीली आंखों से बच्चों का इंतजार कर उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। वह दिन में क‌ई बार इस आस से देवप्रयाग थाने के चक्कर लगा रहे हैं कि क्या पता इस बार उनके कलेजे के टुकड़ों के बारे में कोई खबर मिल जाए। बता दें कि आदेश गांव के ही स्कूल में कक्षा तीन का छात्र है जबकि अभिषेक कक्षा एक में पढ़ता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों भाई रविवार को छुट्टी होने के कारण नदी किनारे खेलने गए थे।
(Devprayag News Today)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दो सगे भाई समा गए अलकनंदा नदी में अभी तक कोई खबर नहीं

गौरतलब है कि टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग क्षेत्र के पुंडल मोहल्ला निवासी हीरालाल मिश्रा का 12 वर्षीय बेटा आदेश व 8 वर्षीय अभिषेक रविवार को अपने दो दोस्तों के साथ घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर धनेश्वर घाट की ओर खेलने गए थे। इसी दौरान पैर फिसलने से एकाएक अभिषेक नदी में गिर गया था, जिसे बचाने के लिए बड़े भाई आदेश ने भी नदी में छलांग लगा दी थी। तब से दोनों भाइयों का कोई पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लगातार बच्चों की तलाश में जुटी हुई है परन्तु अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिल पाई है। बता दें कि हीरालाल की दो शादियां है। पहली शादी से दो बेटे हैं जबकि दूसरी शादी से तीन बच्चे आदेश, अभिषेक व अंबिका हैं। आदेश और अभिषेक जहां पुंडल के नदी पार स्थित प्राथमिक विद्यालय देवप्रयाग में पढ़ते हैं वहीं चार वर्षीय अंबिका अभी घर में ही रहती है। बताया गया है कि हीरालाल पहले खच्चर चलाकर घर परिवार की आजीविका चलाता था परंतु अब वह छोटे मोटे काम कर परिवार का भरण पोषण करता है।
(Devprayag News Today)

यह भी पढ़ें- Tehri Bus Accident: टिहरी में यात्रियों से भरी रोडवेज बस लटकी खाई की ओर

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top