Uttarakhand Youth protest closed: लाठीचार्ज के विरोध में उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ ने किया है प्रदेश बंद का ऐलान, हालात को देखते हुए अलर्ट मोड पर प्रशासन….
बीते गुरुवार को राजधानी देहरादून में युवाओं पर हुई पुलिस की बर्बरता के विरोध में बेरोजगार संघ ने समूचे उत्तराखण्ड में आज शुक्रवार 10 फरवरी को शांतिपूर्ण बंद का ऐलान किया है। जिसे देखते हुए जहां पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है वहीं राजधानी देहरादून में धारा 144 लागू कर दी गई है। ऋषिकेश में भी प्रशासन की ओर से दो दिन के लिए धारा 144 लागू करने की खबर सामने आ रही है। पूरे शहर में हालात काबू करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।बता दें कि बेरोजगार संघ के ऐलान के बाद शुक्रवार को एक बार फिर युवाओं का हुजूम न केवल राजधानी देहरादून की सड़कों पर उमड़ने लगा है बल्कि राज्य के अन्य जनपदों से भी प्रदर्शन स्थल पर सैकड़ों की संख्या में युवाओं के पहुंचने की खबरें सामने आ रही है।
(Uttarakhand Youth protest closed)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड:अधिकारी और नेता कर रहे पेपरों में धांधली, पुलिस फटकार रही युवाओं पर लाठियां…
आइए अब आपको बताते हैं आखिर किन प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं प्रदेश के युवा:-
1) भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटालों की सीबीआइ जांच कराई जाए।
2) तत्काल सख्त नकलरोधी कानून लागू किया जाए।
3) नकल करके नौकरी पाने वालों की सूची सार्वजनिक की जाए।
4) भर्ती घोटालों की जांच पूरी होने और नकलरोधी कानून लागू होने के बाद ही भर्ती परीक्षाएं कराई जाएं।
(Uttarakhand Youth protest closed)
यह भी पढ़ें- बुधवार देर रात ही रच दी गई थी युवाओं के शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने की पटकथा, देखें विडियो