Uttarakashi army news today: राइफलमैन करन आजाद के रूप में हुई शहीद की पहचान, महज 25 वर्ष थी उम्र, मूल रूप से जम्मू कश्मीर का रहने वाला था शहीद करन….
राज्य के उत्तरकाशी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां हर्षिल में भारतीय सेना में तैनात चार जवान अचानक करंट की चपेट में आ गए जिससे जहां एक जवान शहीद हो गया है वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस दुखद खबर से जहां मौके पर अफरातफरी मच गई वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। शहीद जवान की पहचान 25 वर्षीय राइफलमैन करन आजाद के रूप में हुई है। बताया गया है कि वे मूल रूप से जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के महानपुर तहसील क्षेत्र के चकेरा गांव के रहने वाले थे। मौके पर मौजूद सेना के अधिकारियों ने सभी घायलों को सैन्य अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां सभी का उपचार जारी है।
(Uttarakashi army news today)
यह भी पढ़ें- Rahul Kumar Bihar martyred: जोशीमठ आपदा बचाव कार्य में शहीद हुआ जवान
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी जिले के हर्षिल में तैनात भारतीय सेना की 11वीं बटालियन जम्मू एंड कश्मीर लाइट इन्फेंट्री (जेकलाई) की एक टीम बुधवार को शहीद पार्क ज्ञानसू के वार मेमोरियल में आयोजित होने वाले श्रृद्धांजलि कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी हुई थी। बताया गया है कि शाम के समय जब जवान टैंट लगा रहे थे तो इसी दौरान भयंकर आंधी तूफान आ गया जिससे टेंट का पाइप हाइटेंशन लाइन से टकरा गया। जिसमें दौड़े करंट की चपेट में आकर बटालियन का एक जवान राइफलमैन करन आजाद शहीद हो गया। जबकि इसी बटालियन के पवन कुमार, विशाल शर्मा तथा गणेश राज गंभीर रूप से घायल हो गए। शहीद जवान के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिसके बाद उसे सेना के अधिकारियों द्वारा जम्मू कश्मीर स्थित शहीद के पैतृक गांव भेजा जाएगा।
(Uttarakashi army news today)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: कोर्ट में मुकदमे की पैरवी कर रहे थे वरिष्ठ वकील, देखते ही देखते हो गई मौत