Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड : ढाई वर्ष की बेटी के सामने पति ने पत्नी की गर्दन पर वार कर की हत्या पूरे क्षेत्र में हड़कंप

Dehradun Murder Case: बेटी के साथ सोई थी पत्नी, तभी पति ने गंडासे से कर दिया गर्दन पर वार, मौके पर ही हो गई मौत…

राज्य के देहरादून जिले के साहिया क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां ग्राम फटेऊ में एक पति ने अपनी पत्नी की गर्दन पर धारदार हथियार से वार करके उसकी हत्या कर दी। इस सनसनीखेज हत्याकांड से जहां पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है वहीं उनके परिवार में भी कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजस्व विभाग की टीम ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर हत्याकांड के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
(Dehradun Murder Case)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड रोडवेज के चालक ने युवती के साथ लगाई झील में छलांग, पत्नी बच्चों संग ग‌ई थी मायके

अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के कालसी तहसील क्षेत्र के समाल्टा के फटेऊ गांव निवासी गजेंद्र सिंह चौहान बीते रोज अपने घर पर पत्नी गुड्डी देवी और ढाई साल की बेटी के साथ मौजूद था। दोनों का विवाह करीब चार साल पहले हुआ था। बताया गया है कि बीते रोज दोनों पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिस पर गजेंद्र सिंह घर से बाहर चला गया। गुड्डी देवी बेटी के साथ सो गई। परंतु कुछ ही देर बाद गजेंद्र सिंह गंडासा लेकर वापस घर में लौटा देखते ही देखते उसने अपनी पत्नी की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और उसने अपनी बेटी के सामने ही दम तोड दिया। जिसके बाद गजेन्द्र जंगल की ओर भाग गया। बेटी की रोने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने राजस्व पुलिस को घटना की जानकारी दी। इस संबंध में कालसी के तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने बताया कि आरोपी से हत्या के कारणों के बारे में पूछताछ की जा रही है। राजस्व विभाग की टीम ने आरोपी के पास से खून में सना गंडासा भी बरामद कर लिया है।
(Dehradun Murder Case)

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी हत्याकांड में बड़ा खुलासा पत्नी के सिर पर था पति के खून का भूत सवार

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!