Badrinath door opening 2023: कपाट खुलने के साथ ही बाबा बद्रीनाथ के जयकारों से गूंजा पूरा धाम क्षेत्र, हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन….
बीते 25 अप्रैल को केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद आज 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट भी पूरे विधि-विधान से भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। बता दें कि बद्रीनाथ धाम के कपाट बृहस्पतिवार प्रात: 7 बजकर 10 मिनट पर कपाट खोले गए। इस दौरान उमड़े हजारों श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योति के दर्शन किए। इस अवसर पर बदरीनाथ के साथ ही धाम में स्थित प्राचीन मठ-मंदिरों को भी 25 कुंतल से अधिक गेंदे के फूलों से सजाया गया था। आपको बता दें कि कपाटोद्घाटन की प्रक्रिया बीते बुधवार से ही शुरू हो गई थी। इसके तहत योगबदरी मंदिर पांडुकेश्वर से कुबेर जी, उद्धव जी की उत्सव डोली, गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा, आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी और बदरीनाथ के रावल बदरीनाथ धाम पहुंचे थे। गुरुवार सुबह जैसे ही धाम के कपाट खुले तो पूरा धाम बाबा बद्रीनाथ के जयकारों से गूंज उठा।
(Badrinath door opening 2023)