Connect with us
Uttarakhand news: Goa will be directly connected to dehradun, flight will be start from May 23, see schedule. Dehradun To Goa flight

उत्तराखण्ड

Dehradun To Goa flight: उत्तराखण्ड से सीधे जुड़ेगा गोवा, 23 म‌ई से उड़ेगी फ्लाइट, देखें शेड्यूल

Dehradun To Goa flight: जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून से शुरू होगी फ्लाइट, विमानन कंपनी इंडिगो करेगी संचालन….

यदि आप गर्मियों की छुट्टियां गोवा में बिताने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट से गोवा के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है। बताया गया है कि विमानन कंपनी इंडिगो आगामी 23 मई से देहरादून-गोवा के बीच इस हवाई सेवा को संचालित करेगी। हफ्ते में तीन दिन संचालित होने जा रही यह फ्लाइट गोवा से यात्रियों को लेकर शाम साढे पांच बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी और इसके आधे घंटे बाद शाम छह बजे दून से गोवा के लिए उड़ान भरेगी। यह सेवा मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी।
(Dehradun To Goa flight)
यह भी पढ़ें- Dehradun to Mumbai flight उत्तराखण्ड: 17 म‌ई से देहरादून से मुंबई के बीच दौड़ेगी एक और फ्लाइट, देखें इसका शेड्यूल

बता दें इस सेवा के संचालित होने से देहरादून से गोवा का सीधा संपर्क जुड़ जाएगा। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से वर्तमान में दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, बंगलुरू, लखनऊ और पुणे शहर के लिए सीधी फ्लाइट संचालित होती है। अब इसमें गोवा का नाम भी जुड़ जाएगा। बताते चलें कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सबसे ज्यादा इंडिगो की ही 14 फ्लाइट संचालित होती है जबकि विमानन कंपनी विस्तारा और एयर इंडिया की दो-दो फ्लाइटों का संचालन किया जाता है।
(Dehradun To Goa flight)

यह भी पढ़ें- Pantnagar to Jaipur Flight: पंतनगर से जयपुर के बीच इंडिगो की फ्लाइट शुरू देखे शेड्यूल

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!