हंसी के ठहाको के बाद अब पहाड़ी गीत में छा गए गणेश भट्ट देखिए खूबसूरत गीत
By
Deepa Pant Kumaoni Song: गायिका दीपा पंत और गायक महेश कुमार की जुगलबंदी में रिलीज हुआ बेहद खूबसूरत गीत ब्वारी पहाड़ी, गणेश भट्ट के अभिनय ने लगाए चार चांद
युवा गायक महेश कुमार और गायिका दीपा पंत की बेहतरीन जुगलबंदी में रिलीज हुए पहाड़ी गीत ‘ब्वारी पहाड़ी ‘ ने इन दिनों धूम मचाई हुई है। ईजा और बेटे की बहू को लेकर हो रही बातचीत पर आधारित गीत को दर्शकों द्वारा जहां खासा पसंद किया जा रहा है वहीं गीत की धुन पर सोशल मीडिया पर रील्स शाट्स भी जमकर वायरल हो रहे हैं। गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज 12 दिनों के भीतर इसे 97 हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है।
(Deepa Pant Kumaoni Song)
यह भी पढ़ें- Mamta Arya song 2023: युवा गायिका ममता आर्य और महेश कुमार की जुगलबंदी से रिलीज हुआ बेहद खूबसूरत गीत
आपको बता दें कि पहाड़ी दिलदार म्यूजिक यूट्यब चैनल के बैनर तले रिलीज हुए गायक महेश कुमार और गायिका दीपा पंत के इस बेहतरीन गीत को विक्रम नेगी ने अपने शब्दों में लिपिबद्ध किया है। डीजे ए वायरस का सुमधुर संगीत जहां इस गीत की शोभा बढ़ा रहा है वहीं पहाड़ी हास्य कलाकार गणेश भट्ट और कमला नेगी के शानदार अभिनय ने विडियो में चार चांद लगा दिए हैं। गीत को हवालबाग अल्मोड़ा में शूट किया गया है तथा इसे गणेश भट्ट और विक्रम नेगी द्वारा स्वयं ही निर्देशित भी किया गया है।
(Deepa Pant Kumaoni Song)
यह भी पढ़ें- कॉमेडियन गणेश भट्ट दिखे धमाकेदार कुमाऊनी गीत में आप भी देखिए
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
