Jagdish Tanganiya Songs: युवा गायक जगदीश टंगनिया और युवा गायिका बेबी प्रियंका का नया गीत हुआ रिलीज
Jagdish Tanganiya Songs: उत्तराखंड संगीत जगत से आए दिन हम आपको नए-नए कलाकारों से रूबरू कराते रहते हैं इसी कड़ी में आज हम एक ऐसे खास शख्सियत से परिचित कराने जा रहे हैं जो कुमाऊंनी संगीत जगत में एक उभरते हुए कलाकार हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं गायक जगदीश सिंह टंगनिया की जो बागेश्वर जिले के डोबाधारी चौहना पहाड़ागैर के रहने वाले हैं और वर्तमान में बच्चों के पढ़ाई हेतु रुद्रपुर जयनगर में रहते हैं।
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में जगदीश कहते हैं कि संगीत के प्रति मेरे मन में बचपन से रुचि थी मैं पुराने गायकों के गीतों को सुना करता था और गाया भी करता था। मेरे अंदर भी संगीत के प्रति ललक जगी, मेंने भी धीरे धीरे प्रयास किया और अपनी स्थिति देखते हुए सन 2019 में ढोल दमाऊ पैटर्न में पहला गीत गाया और अपना खुद के चैनल के माध्यम से रिलीज किया। उसके बाद (मैं छू प्रदेश ) मेरी हुड़ुकी ,साथी रे,कमला ,डीजे की चॉल,माथे की बिंदुली , इजा मेरी पहाड़ में ,बागेश्वर बागनाथ ,चंपा ,बहुत गीत गाए मगर मार्केट में नया था चैनल भी नया था कोई अच्छी पहचान अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पाया। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड लोकगायिका हेमा नेगी करासी का संगीत सफर कैसे हुआ शुरू जानिए कुछ खास बातें
उसके बाद मैने न्यू मास्टर प्लान बागेश्वर मॉर्डन अस्पताल सोंग उत्तराखंड की स्टार गायिका ममता आर्या के साथ गाया थोड़ा लोगों में पहचान बनी उसके बाद ममता आर्या जी के साथ धन तेरो मिजात गीत गाया जिसमे लोगो का अच्छा प्यार मिला उसके बाद बैक टू बैक पारू पहाड़िया जी के साथ चैती गीत (भिटोली )सोंग गाया उस गीत में भी अच्छा प्यार दिया। आपको बता दें कि अभी एक महीने पहले ही उनका नया गीत (पिंक शरारा )आया है जिसे गायक जगदीश और स्टार गायिका बेबी प्रियंका ने गाया है। वे कहते हैं कि अभी मेरी कोशिश जारी है कि मैं अपने उत्तराखंड के बारे में अच्छे अच्छे गीत लाऊं और उत्तराखंड संस्कृति के लिए उत्तराखंड संगीत जगत के लिए अच्छे गीत बनाऊं बस उत्तराखंड की जनता का सहयोग प्यार और आशीर्वाद मिलता रहे। वाकई ऐसे उम्दा कलाकारको को जरूर एक बड़ा मंच मिलना चाहिए जिससे वे अपने हुनर को और अधिक निखार सके।
देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।