रमेश बाबू गोस्वामी का खूबसूरत गीत छा गया भावना और अजय की जोड़ी ने लगाए चार चांद
By
Ramesh Babu Goswami Song: रमेश बाबू गोस्वामी का जयमाला गीत हुआ रिलीज,सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर भी छाया ट्रेडिंग मे
Ramesh Babu Goswami Song उत्तराखण्ड संगीत जगत में आए दिन नए नए गीत रिलीज होते रहते हैं। इनमें कुछ पहाड़ी गीत ऐसे भी होते हैं तो लोगों के दिलों को छू जाते हैं। आजकल ऐसे ही एक खूबसूरत गीत के बोल लोगों की जुबां पर छाए हुए हैं। जी हां… बात हो रही है गोपाल बाबू गोस्वामी आरबीजी के बैनर तले हाल ही में रिलीज हुए गायक रमेश बाबू गोस्वामी के खूबसूरत गीत जयमाला की, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां इस गीत को यूट्यूब पर अभी तक 1 लाख 53 हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है वहीं सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर भी यह गीत ट्रेडिंग में बना हुआ है। लोग इस गीत पर काफी विडियो बना रहे हैं, जो खूब वायरल भी हो रही है।
यह भी पढ़ें- Mamta Arya Kumaoni Songs: ममता आर्या का नया गीत रिलीज होते ही छा गया भावना कांडपाल का अभिनय
Jaimala Song Ramesh Babu Goswamiआपको बता दें कि शादी विवाह पर आधारित गायक रमेश बाबू गोस्वामी के इस गीत को गीतकार गिरीश जीना ने अपने शब्दो में पिरोया है। गीतकार गिरीश जीना ने गीत के बोल जहां काफी खूबसूरत लिखे हैं वहीं संगीतकार यमनजीत मंगोली का मधुर संगीत इसे और भी अधिक कर्णप्रिय बना रहा है। बता दें कि गायक रमेश बाबू गोस्वामी की सुमधुर आवाज पर युवा अदाकारा भावना कांडपाल और अजय सोलंकी की जोड़ी ने अपने शानदार अभिनय से गीत की खूबसूरती में चार-चांद लगा दिए हैं। गीत में कोरियोग्राफर की भूमिका जहां अंकित कुमार ने निभाई है वहीं डी०ओ०पी० पंकज कंडारी एवं ड्रोन आपरेटर का जिम्मा गोविंद सिंह बिष्ट ने संभाला है। जबकि इडिटिंग का कार्य सुमित द्वारा किया गया है।
यह भी पढ़ें- लोकगायिका माया उपाध्याय का नया गीत हुआ रिलीज भावना कांडपाल के अभिनय ने लगाए चार चांद