UKPSC Result 2022: लोक सेवा आयोग ने उत्तराखण्ड लोवर पीसीएस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट किया घोषित, अगस्त 2022 में आयोजित हुई थी परीक्षा….
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने लोवर पीसीएस की मेन्स परीक्षा का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। जी हां… उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा- 2021 के अन्तर्गत नायब तहसीलदार, उपकारापाल पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, कर अधिकारी तथा खाण्डसारी निरीक्षक एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक और गन्ना विकास निरीक्षक के पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट में औपबन्धिक (Provisional) रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों को अब साक्षात्कार देना होगा। साक्षात्कार एवं अभिलेख सत्यापन के बाद ही अंतिम रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
(UKPSC Result 2022)
यह भी पढ़ें- ias deepak rawat biography: सिंघम आईएएस दीपक रावत: सपना था कबाड़ी बनने का और बन गए आईएएस अधिकारी
आपको बता दें कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा- 2021 के अन्तर्गत दिनांक: 28.08.2022 को मुख्य (लिखित) परीक्षा का आयोजन किया गया था। बताते चलें कि मुख्य परीक्षा के परिणामों में नायब तहसीलदार, उपकारापाल, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, कर अधिकारी और खण्डसारी निरीक्षक के पदों के लिए कुल 507 जबकि ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक और गन्ना विकास निरीक्षक पदों के लिए कुल 121 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इन सभी सफल अभ्यर्थियों को अब इंटरव्यू देना होगा, जो आगामी जुलाई महीने के अंतिम हफ्ते में आयोजित होंगे।
(UKPSC Result 2022)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: कान्हा जोशी ने उत्तीर्ण की असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा देश में हासिल की 16वीं रैंक