उत्तराखण्ड
Kainchi Dham Mela 2023: कैंची धाम मेले के लिए नया ट्रेफिक प्लान जारी
By
Kainchi Dham mela 2023: कैंची धाम स्थापना दिवस पर आगामी 15 जून को लगेगा विशाल मेला, नैनीताल पुलिस ने जारी किया इसके लिए नया ट्रेफिक प्लान…
आगामी 15 जून को विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करौली के कैंची धाम में लगने वाले विशाल मेले की तैयारियां जोरों पर है। इसी कड़ी में अब कैंची धाम स्थापना दिवस के लिए नैनीताल पुलिस द्वारा नया ट्रेफिक प्लान जारी कर दिया गया है। जो आगामी 14 एवं 15 जून को हल्द्वानी से पहाड़ की ओर जाने वाले सभी वाहनों पर लागू होगा। यदि आप भी इस दौरान हल्द्वानी से पहाड़ की ओर सफर करने जा रहे हैं या फिर बाबा नीम करौली के प्रसिद्ध कैंची धाम के दर्शनों को जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार यह नया ट्रेफिक प्लान जरूर देख लें।
(Kainchi Dham mela 2023)
यह भी पढ़ें- नैनीताल: विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मेले की तैयारियां जोरों पर डीएम वंदना सिंह ने दिए निर्देश
कैंची धाम स्थापना दिवस पर विशाल मेले के अवसर पर यह होगा नया ट्रैफिक प्लान –
1- हल्द्वानी से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ की ओर जाने वाले सभी चौपहिया वाहन आगामी 14 जून 2023 को दिन में 02 बजे बाद खुटानी मोड़, पदमपुरी-पोखराड़-कशियालेख-शीतला-मौना-ल्वेशाल से वाया क्वारब होते हुए अल्मोड़ा की ओर जाएंगे।
2- नैनीताल से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ की ओर जाने वाले सभी चौपहिया वाहन भवाली रामगढ़ तिराहे से होते हुए वाया मल्ला रामगढ़, नथुवाखान, क्वारब से अल्मोड़ा की ओर प्रस्थान करेंगे।
3- इसी तरह अल्मोड़ा/पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर आने वाले सभी वाहन आगामी 14 जून 2023 को 02 बजे बाद क्वारब पुल से मौना-ल्वेशाल-शीतला-पदमपुरी होते हुए वाया खुटानी बैंड से भीमताल की ओर प्रस्थान करेंगे।
4- रानीखेत से हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहन खैरना से क्वारब होते हुए ल्वेशाल-मौना-पदमपुरी से वाया खुटानी बैन्ड होते हुए भीमताल की ओर रवाना होंगे।
(Kainchi Dham mela 2023)
यह भी पढ़ें- नैनीताल: DM वंदना ने दो दिन आंगनबाड़ी केंद्रों और एक दिन स्कूल बंद रखने के दिए निर्देश
5- भवाली की ओर से कैंची की ओर आने वाले दोपहिया वाहन प्रारम्भ में कैंची हरतपा रोड, और फिर जंगलात बैरियर से भवाली की ओर सड़क किनारे चौड़े स्थानों पर पार्क कराये जायेंगे।
6- इसी तरह भीमताल की ओर से कैंची धाम आने वाले चार पहिया प्राइवेट वाहन पहले नगरपालिका ग्राउण्ड में और फिर नैनी बैंड से निर्माणाधीन बाईपास में पार्क किए जायेंगे।
7- नैनीताल की ओर से कैंची धाम आने वाले चारपहिया वाहनों को प्रारंभ में पेट्रोल पम्प के पास और फिर सैनिटोरियम से भवाली गांव जाने वाली सड़क पर पार्क कराया जायेगा।
8- कैंची धाम आने वाले दर्शनार्थियों को शटल सेवा भवाली पेट्रोल पंप से वन विभाग बैरियर निगलाट तक उपलब्ध रहेगी।
9- खैरना की ओर से कैंची धाम आने वाले दर्शनार्थियों के वाहनों को खैरना पेट्रोल पंप के आने खाली स्थान पर पार्क कराया जायेगा।
(Kainchi Dham mela 2023)
यह भी पढ़ें- Ranibagh Nainital Ropeway project: रानीबाग से नैनीताल का सफर होगा महज 1 घंटे में
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
