Uttarkashi three baby delivery: पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का हिस्सा बनी खबर, प्रसूता को किया गया हायर सेंटर रेफर…
प्रसव से संबंधित आपने कई खबरें सुनी होंगी लेकिन उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। जिसमें दो बेटियां और एक बेटा शामिल है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के दरगांण गांव की सुनिधि पत्नी सुमन को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो वह तुरंत सीएचसी नौगांव में प्रसव के लिए चली गई। वहां चिकित्सक उस वक्त हैरान हो गए जब उन्होंने देखा कि महिला के पास न तो अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट थी और न ही प्रसव संबंधी किसी तरह की कोई जांच रिपोर्ट। इसके बावजूद नर्सिंग अधिकारी निशा नौटियाल ने महिला का सफल प्रसव किया है। सफल आपरेशन के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। इस मामले में निशा कहती हैं कि यह मेरे जीवन का पहला अनुभव है जिसे काफी जोखिम उठाकर उठाकर लिया गया है क्योंकि महिला ऐसी स्थिति में अस्पताल पहुंची थी कि उसे रेफर करना किसी खतरे से कम नही था।
(Uttarkashi three baby delivery)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में महिला ने एकसाथ दिया तीन बेटों को जन्म, जच्चा-बच्चा सभी स्वस्थ
वही इस मामले में चिकित्साधीक्षक डॉ. रफि अहमद कहते हैं कि एक साथ तीन बच्चों को जन्म देने पर रक्तस्राव ज्यादा होने की संभावना रहती है जिससे महिला की जान को खतरा हो सकता है। पूरे क्षेत्र में तीन बच्चों को जन्म देने वाली यह पहली घटना है। फिलहाल आगे के खतरों को देखते हुए महिला को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया। अब यह घटना पूरे क्षेत्र में चचाओं का हिस्सा बनी हुई है।
(Uttarkashi three baby delivery)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : महिला ने दो बेटी और एक बेटे समेत तीन बच्चों को दिया जन्म, जच्चा बच्चा सभी स्वस्थ