Rajesh Bhandari Air force: देवभूमि उत्तराखण्ड का गौरव बने राजेश, एयरफोर्स मुख्यालय नई दिल्ली में बतौर असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद पर हुई पदोन्नति…
राज्य के होनहार वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। इसी कड़ी में समूचे प्रदेश का मान बढ़ाने वाली एक बड़ी खबर आज राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है। जहां के रहने वाले राजेश भंडारी को वायुसेना में उप प्रमुख बनाया गया है। आपको बता दें कि उनकी नियुक्ति एयरफोर्स मुख्यालय नई दिल्ली में बतौर असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद पर हुई है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Rajesh Bhandari Air force)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कंडारा गांव के हिमांशु रावत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर के लिए चयनित
बता दें कि अपनी शिक्षा दीक्षा राज्य के देहरादून जिले से प्राप्त करने वाले राजेश 15 दिसंबर 1990 को एयरफोर्स में कमीशन्ड ऑफिसर हुए थे। तदोपरांत उन्हें पदोन्नत कर एक फरवरी 2022 को एयर कमोडोर का पद दिया गया था। बताते चलें कि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले राजेश के पिता स्व. ललित सिंह भंडारी एसएसबी से एसएसपी रिटायर्ड थे जबकि उनकी माता स्व. रामेश्वरी देवी एक कुशल गृहणी थी। उनकी पत्नी ज्योति भंडारी दिल्ली के गोयंका स्कूल में शिक्षिका रही हैं जबकि उनकी बेटी स्वाति भंडारी बेंगलुरु में डॉक्टर और पुत्र तेजस भंडारी बैंगलुरू से एमबीए कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक वह शादी, सार्वजनिक समारोह और पूजा-अर्चना कार्यक्रमों में अपने गांव आते रहते हैं। बताया गया है कि अभी चार माह पहले ही वे गांव में आयोजित सामूहिक पूजा में शामिल होने अपने गांव आए थे।
(Rajesh Bhandari Air force)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पिता चलाते हैं पंचर की दुकान बेटा आशीष नेगी CRPF में सब इंस्पेक्टर के लिए चयनित