Dehradun Pauri Roadways Bus: देहरादून पौड़ी रोडवेज बस सेवा फिर से हुई शुरू
By
Dehradun Pauri Roadways Bus: करीब ढाई साल बाद फिर से शुरू हुई बस सेवा, लोगों को मिलेगी परेशानी से निजात….
Dehradun Pauri Roadways Bus
देहरादून से पौड़ी गढ़वाल तथा पौड़ी गढ़वाल से देहरादून का सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां लगभग ढाई साल से बंद पडी देहरादून-पौड़ी रोडवेज बस सेवा फिर से शुरू कर दी गई है। बता दे कि देहरादून-पौड़ी रोडवेज बस सेवा करीब ढाई साल पहले फरवरी 2020 से बंद कर दी गई थी।जिसके बंद होने से लोगों को देहरादून आने-जाने में काफी परेशानियो का सामना कर पड रहा था।
(Dehradun Pauri Roadways Bus)
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड सरकार ने इन कर्मचारियों को दी लम्बे समय बाद बड़ी सौगात……
जिसके बाद देहरादून वासियो एंव विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इस बस सेवा को दोबारा से संचालित करने की मांग को लेकर परिवहन मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री को कई बार ज्ञापन भी भेजे। काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार यह बस सेवा फिर से शुरू कर दी गई है। वहीं उत्तराखंड परिवहन निगम देहरादून के सहायक महाप्रबंधक पर्वतीय डिपो प्रतीक जैन के अनुसार यह बस देहरादून से सुबह 7 बजे चलेगी तथा करीब साढ़े 12 बजे पौड़ी पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर 1 बजे पौड़ी से दुबारा देहरादून के लिए रवाना होगी तथा शाम 6 बजे देहरादून पहुंचेगी।
Pauri to dehradun Roadways Bus
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड सरकार ने लम्बे समय बाद रोडवेज कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
