PM Ujjwala scheme 2023: त्योहारी सीजन से ठीक पहले केंद्र सरकार ने दी महिलाओं को बड़ी सौगात, डेढ़ माह में ही होने लगी प्रति सिलेंडर 500 रूपए की बचत…
PM Ujjwala scheme 2023 लोकसभा चुनावों की ओर कदम बढ़ाती हुई केंद्र की मोदी सरकार ने त्योहारी सीजन एवं दिवाली से ठीक पहले उत्तराखंड सहित देश की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। जी हां.. बीते अगस्त माह में घरेलू सिलेंडर के दामों में 200 रूपए की कटौती करने के बाद अब केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी को 100 रूपए बढ़ा दिया है। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने उज्ज्वला योजना में 14.2 किलो वाले LPG सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे देश की ग़रीब परिवारों की महिलाओं को काफी फायदा होगा। एक महीने के भीतर ही सरकार ने उन्हें 500 रूपए बचत की सौगात दी है।
(PM Ujjwala scheme 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: केंद्र सरकार की सिर्फ महिलाओं के लिए लंबे समय बाद बड़ी योजना आप भी उठाएं लाभ
आपको बता दें कि उज्जवला योजना के तहत अभी तक प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी सरकार द्वारा महिलाओं को दी जा रही थी। बीते अगस्त माह में रक्षाबंधन से ठीक पहले सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती कर महिलाओं को रक्षाबंधन पर एक बड़ी सौगात दी थी। अब सब्सिडी 100 रूपए बढ़ जाने से महिलाओं की जेब का बोझ ओर कम हो जाएगा। इस तरह करीब डेढ़ महीने के भीतर ही उन्हें प्रति सिलेंडर 500 रूपए की बचत होगी।
(PM Ujjwala scheme 2023)
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड में रक्षाबंधन से पहले प्रदेशवासियों को मिली केंद्र सरकार से बड़ी सौगात…