uttarakhand hills land sale: पर्वतीय क्षेत्रों में अच्छी होगी स्कूलों की गुणवत्ता, अब खुलेंगे शहरों की तरह बड़े बड़े निजी स्कूल….
uttarakhand hills land sale
उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उत्तराखण्ड सरकार ने एक बड़ी पहल की है। जी हां.. उत्तराखण्ड सरकार ने पर्वतीय क्षेत्रों में निजी स्कूल/ शैक्षिक संस्थान खोलने वाले संचालकों को जमीन खरीदने पर 25 फीसदी सब्सिडी देने का फैसला किया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि इसके लिए पर्वतीय क्षेत्रों में निवेशकों को न्यूनतम 25 करोड़ रुपए का निवेश करना होगा। बीते दिनों देहरादून जिले के ननूरखेड़ा में स्थित एसएसए सभागार में आयोजित हुई निजी स्कूल संचालकों और मालिकों की बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूल खोलने के लिए जमीन खरीदने पर सरकार 25 प्रतिशत की सब्सिडी देगी। प्राइवेट स्कूल संचालकों ग्रामीणों से लीज पर जमीन लेकर भी स्कूलों का निर्माण कर सकते हैं।
(uttarakhand hills land sale)
यह भी पढ़ें- नैनीताल: लंबे समय बाद भीमताल को घोषित किया नगर पालिका अधिसूचना हुई जारी
इस संबंध में शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने कहा कि आगामी दिसंबर माह में आयोजित होने वाली इन्वेस्टर्स समिट से पहले स्कूल खोलने के बाबत संचालकों से एमओयू साइन कराया जाएगा। इस संबंध में बैठक में उपस्थित निजी स्कूल संचालकों ने कहा कि यदि सरकार सहयोग करती है तो उन्हें पर्वतीय क्षेत्रों में स्कूल खोलने में कोई आपत्ती नही है। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में एपीडी एसएसए डॉक्टर मुकुल कुमार सती ने बताया कि स्कूल संचालकों के साथ आयोजित हुई इस बैठक के बाद करीब एक हजार करोड़ रुपए के निवेश की संभावना है।
(uttarakhand hills land sale)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी क्यों जा रहे हैं अचानक विदेश??? किन-किन देशों का रहेगा दौरा….