Uttarakhand govt jobs updates: अब उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाली सरकारी नौकरी की प्रतियोगी परीक्षाओं की भी निकलेगी वेटिंग लिस्ट (प्रतीक्षा सूची), सैकड़ों युवाओं को होगा फायदा…
Uttarakhand govt jobs updates
सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे राज्य के युवाओं को उत्तराखंड सरकार ने एक बेहद बड़ी सौगात दी है। जी हां.. रेलवे आदि केंद्रीय भर्तियों की तरह ही उत्तराखण्ड शासन ने भी अब राज्य स्तरीय सरकारी नौकरी के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतीक्षा सूची के लिए नए नियम बना दिए हैं। अर्थात अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग एवं उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा भी भर्तियों के परीक्षा परिणामों की मेरिट सूची के साथ ही प्रतीक्षा सूची भी जारी की जाएगी। जिससे न केवल युवाओं का खासा फायदा होगा बल्कि सरकार पर भी प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करने बावजूद निरंतर रिक्त होते पदों से भी छुटकारा मिलेगा।(Uttarakhand govt jobs updates)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार का बेरोजगार युवाओं को बड़ा तोहफा अब नहीं भटकना पड़ेगा नौकरी के लिए
दरअसल अभी तक उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दोनों ही आयोग द्वारा मेरिट सूची तो जारी की जाती थी परन्तु प्रतीक्षा सूची का कोई प्रावधान नहीं था। जिससे कई बार चयनित युवाओं के ज्वाइन न करने के कारण न केवल पद रिक्त रह जाते थे बल्कि इन पदों पर अन्य युवाओं को भी मौका नहीं मिल पाता था। अब प्रतीक्षा सूची के नए नियम बन जाने से चयनित युवाओं के ज्वाइन ना करने या जाब छोड़ देने पर प्रतीक्षा सूची में शामिल युवाओं को नौकरी ज्वाइन करने का मौका मिल सकेगा। इससे न केवल राज्य में बेरोज़गार युवाओं की संख्या में कमी होगी बल्कि सरकारी विभागों में भी उचित संख्या में कार्मिकों की तैनाती होने से कार्य की गुणवत्ता भी बढ़ेगी।
(Uttarakhand govt exam waiting list)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अर्धवार्षिक परीक्षा के टाइम टेबल में हुआ बड़ा बदलाव एक बार अवश्य देख लीजिए
उत्तराखण्ड शासन द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक इस नियमावली का नाम उत्तराखण्ड राज्याधीन सेवाओं में आयोग / चयन संस्थाओं द्वारा आयोजित प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं तथा अन्य चयनों के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की चयन सूची तथा प्रतीक्षा सूची नियमावली, 2023 बताया गया है, जो कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही तुरंत लागू भी कर दी गई है। अर्थात अब चयन संस्थाओं द्वारा जारी किए जाने वाले रिजल्ट के साथ ही प्रतीक्षा सूची भी जारी की जाएगी। जो समूह ‘क’, ‘ख’ एवं ‘ग’ के सीधी भर्ती के समस्त पदों पर लागू होगी तथा इसकी वैधता एक वर्ष या उन पदों के लिए अगली विज्ञप्ति जारी होने, (जो भी पहले हों) तक होगी।
(Uttarakhand govt exam waiting list)