Kainchi Dham Kemu Bus: केमू ने शुरू की नैनीताल से बस सेवा, कैंची धाम के साथ ही बेतालघाट जाने वाले लोगों को मिलेगी सहूलियत….
Kainchi Dham Kemu Bus
बाबा नीम करौली के विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में दर्शनार्थी श्रृद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। देश विदेश के साथ ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं को अक्सर जाम के साथ ही वाहनों की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। श्रृद्धालुओं की वाहनों की समस्या को अब कुमाऊं की लाइफलाइन माने जाने वाली केमू ने हल कर दिया है। जी हां.. अब बाबा नीब करौली के दर्शन के लिए श्रृद्धालुओं को टैक्सी सेवा के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा। दरअसल कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड (केमू) ने नैनीताल से कैंची धाम के लिए अपनी एक नई बस सेवा शुरू कर दी है, जो नैनीताल से यात्रियों को कैंची धाम होते हुए बेतालघाट तक ले जाएगी। नैनीताल बेतालघाट के बीच इस बस सेवा के शुरू होने से जहां बेतालघाट जाने वाले स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी वहीं नैनीताल से कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को भी वाहनों की समस्या से दो चार नहीं होना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- नैनीताल : कैंची धाम बाईपास पर बनेगी 325 मीटर लंबी सुरंग मिल चुकी है केंद्र से मंजूरी
बता दें कि अभी तक नैनीताल से कैंची धाम के लिए कोई भी डायरेक्ट बस सेवा नहीं थी, रोडवेज की बसें श्रृद्धालुओं को भवाली तक छोड़ती थी, जिसके बाद यहां से आठ किमी तक का सफर श्रृद्धालुओं को टैक्सी या अन्य बसों से तय करना पड़ता था। अब केमू ने नैनीताल से वाया कैंची धाम होते हुए बेतालघाट के लिए डायरेक्ट बस सेवा शुरू कर दी है। जो 11 बजे नैनीताल से रवाना होकर श्रृद्धालुओं को करीब साढ़े बारह बजे कैंची धाम पहुंचाएगी। जिसके बाद यहां से बेतालघाट के लिए रवाना होगी। इस संबंध में केमू के कंपनी अकाउंटेंट करन मनराल ने का कहना है कि नैनीताल से बेतालघाट के लिए केमू की बस चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : हल्द्वानी काठगोदाम रोड चार धाम मोटर मार्ग की तर्ज पर बनेगा टू लेन