Saheed shailendra singh kathait: मूल रूप से उत्तरकाशी जिले के रहने वाले थे शैलेन्द्र, दो माह पूर्व ही हुआ था पिता का निधन…
Saheed shailendra singh kathait
राज्य के चमोली जिले से समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां भारतीय सेना में तैनात जवान ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए हैं। शहीद जवान की पहचान शैलेंद्र सिंह कठैत के रूप में हुई है। बताया गया है कि वे मूल रूप से राज्य के उत्तरकाशी जिले के कुमराड़ा गांव के रहने वाले थे तथा भारतीय सेना की गढ़वाल स्काउट में बतौर राइफलमैन कार्यरत थे। उनकी शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। बताया गया है कि बुधवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया जाएगा। जिसके उपरांत पैतृक घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उत्तरकाशी के कुमराड़ा गांव निवासी शैलेंद्र सिंह कठैत भारतीय सेना की गढ़वाल स्काउट में राइफलमैन के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती भारत-चीन सीमा के नीति घाटी की गोल्डुंग पोस्ट में थी। जहां बीती रात गश्त के दौरान वह वीरगति को प्राप्त हो गए। बताया गया है कि वे अपने घर के इकलौते चिराग थे। दो माह पहले ही उनके पिता कृपाल सिंह कठैत का निधन हुआ था। पिता की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए वह छुट्टियों पर घर आए थे। जिसके उपरांत उन्होंने पुनः ड्यूटी ज्वाइन की थी। उनकी शहादत की खबर से उनकी पत्नी अंजू और मां ध्यान देई का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपने पीछे पांच और एक वर्ष की दो छोटी बेटियों को भी रोते बिलखते छोड़ गए हैं।