Madhu Chauhan Karate championship: नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हुई थी राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप, मधु ने शानदार प्रदर्शन कर हासिल किया सिल्वर पदक….
Madhu Chauhan Karate championship
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाली राज्य की इन होनहार बेटियों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में पदक हासिल कर अपने जिले के साथ ही समूचे उत्तराखण्ड का भी मान बढ़ाया है। जी हां…. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लॉक की लक्ष्येश्वर निवासी मधु चौहान की, जिन्होंने नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हुई राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। मधु की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- देहरादून: राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली के चार विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की NMMS परीक्षा
Madhu Chauhan Uttarkashi Uttrakhand
बता दें कि नई दिल्ली में राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन नेशनल कराटे फेडरेशन एनकेएफ व फिजिकल एजुकेशन फांउडेशन आफ इंडिया (पेफी) की ओर से किया गया था। जिसमें उत्तराखंड की ओर से मधु चौहान ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी काबिलियत का परचम लहराया है। बताते चलें कि उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक विद्यालय लक्ष्येश्वर से प्राप्त की है। उच्च शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने दस वर्षो तक एमडीएस स्कूल में व्यायाम शिक्षिका के रूप में भी काम किया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: बागेश्वर की प्रिया का उत्तराखंड की टीम में चयन, हैदराबाद में दिखाएंगी अपना दमखम