Uttarakhand USET Result 2024: पिता करते हैं खेती किसानी, बेटे अनिल ने उत्तीर्ण की यूसेट परीक्षा….
Uttarakhand USET Result 2024
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने उत्तराखण्ड यूसेट की परीक्षा में कामयाबी हासिल की है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के चकराता तहसील क्षेत्र के बिसोऊ निवासी अनिल चौहान की, जिन्होंने यूसेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। अनिल की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: चमोली के मयंक ने उत्तीर्ण की SSC CGL परीक्षा केंद्रीय सेवा सचिवालय में बने अधिकारी…
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
Anil Chauhan Chakrata Dehradun
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में अनिल चौहान ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा डामटा उत्तरकाशी से प्राप्त करने के उपरांत डीएवी स्नाकोत्तर महाविद्यालय देहरादून से स्नातक और परास्नातक की डिग्री हासिल की है। तदोपरांत उन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीएड किया। वर्तमान में वह उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि अनिल के पिता चमन सिंह चौहान जहां गांव में खेती-बाड़ी कर परिवार की आजीविका चलाते हैं वहीं उनकी मां लक्ष्मी देवी एक कुशल गृहिणी हैं। उन्होंने बताया कि यूसेट की अर्थशास्त्र (इकॉनॉमिक्स)से विषय से उत्तीर्ण की है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने सभी गुरुजनों और माता पिता परिवार व सभी दोस्तो को दिया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ की सोनिया बिष्ट ने उत्तीर्ण की USET परीक्षा इससे पूर्व कर चुकी LT परीक्षा उत्तीर्ण