Uttarkashi News Today: सड़क, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं छनद गांव, ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान…
Uttarkashi News Today
उत्तराखण्ड को अलग राज्य बने भले ही आज 23 वर्ष व्यतीत हो चुके हों पहाड़ों के अधिकांश गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं की बाट जोहने को मजबूर हैं। ऐसी ही एक खबर आज सीमांत जनपद उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ से सामने आ रही है जहां खलासी राजस्व ग्राम छनद आज भी सड़क सुविधाओं से वंचित है। जिस कारण यहां के ग्रामीणों ने अब सड़क नही तो वोट नही का फैसला लिया है। बता दें की खलासी में 137 परिवार रहते हैं। 1 हजार से ज्यादा की आवादी वाला ये गांव आजादी के 75 साल बाद भी सड़क, पेयजल जैसी अनेक बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। यहां के ग्रमीणों का कहना है कि शासन-प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बाद भी सड़क नही बन पाई , जिस कारण से यहां के बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया न तो कोई रिश्ता लेने आता है और नही ही रिश्ता हो पाता है, यही नही यहां पेयजल आपूर्ति न होने के कारण ग्रामीण कई किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। जिस कारण ग्रामीणों ने इस बार होने वाले लोकसभा चुनावों में चुनाव बहिष्कार का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि सड़क नही तो वोट नही, अब देखना होगा कि क्या खलासी छनद के ग्रामीणों को सरकार सड़क दे पाती है या नहीं…
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के चलते पहाड़ में गई जच्चा बच्चा की जिंदगी..
इस संबंध में उप ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार ने देवभूमि दर्शन को गांव की खस्ता हालत से रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि लंबे समय से ग्रामीण पेयजल सड़क और अन्य सुविधाओं के लिए मांग कर रहे हैं। जिसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी कई बार पत्राचार के माध्यम से समस्या से अवगत कराया जा चुका है। परंतु अभी तक सरकार की ओर से इस संबंध में कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। जिस कारण वह आगामी लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करने को मजबूर हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड रोडवेज: उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां ड्राइवरों के साथ यात्रियों की जान से खिलवाड़