Avni Dariyal cycling competition: अवनि ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर स्थापित किया कीर्तिमान, अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगी अपनी काबिलियत का जलवा….
Avni Dariyal cycling competition
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाली राज्य की इन होनहार बेटियों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी काबिलियत का परचम लहराने जा रही है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली अवनी दरियाल की, जिनका चयन अंतरराष्ट्रीय साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए हो गया है। बता दें कि यह प्रतियोगिता आठ से 12 मई तक मलयेशिया में आयोजित होने जा रही है। अवनी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं सीमांत जनपद के खेलप्रेमियों में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- बधाई : नैनीताल के मनोज जोशी ने उत्तीर्ण की NDA परीक्षा, पूरे देश में हासिल की 66वीं रैंक
आपको बता दें कि अवनि ने यह अभूतपूर्व उपलब्धि 28 से 30 मार्च तक पंचकुला हरियाणा में हुई राष्ट्रीय साइकिलिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर हासिल की है। इस प्रतियोगिता में अवनि ने प्रतिभा दरियाल के साथ दो अलग-अलग श्रेणियों में दो स्वर्ण पदक हासिल किए। बताते चलें कि इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल कर देवभूमि उत्तराखंड का मान बढ़ाने वाली अवनि के पिता वीरेंद्र दरियाल जहां साइकिलिंग प्रशिक्षक और पिथौरागढ़ एडवेंचर एकेडमी के अध्यक्ष हैं वहीं उनकी मां प्रतिभा एक शास्त्रीय नृतका हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पिथौरागढ़ की अवनी राष्ट्रीय साइक्लिंग प्रतियोगिता में चौथी, क्षेत्र में खुशी की लहर