Shubham Arya CISF inspector: मूल रूप से लमगड़ा तहसील क्षेत्र के रहने वाले हैं शुभम, कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम…
Shubham Arya CISF inspector
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले शुभम आर्या की, जिनका चयन केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में सब इंस्पेक्टर के पद पर हो गया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पहाड़ की 13 वर्षीय अंतरा ठाकुर ने उत्तीर्ण की ISRO की युविका परीक्षा
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम बुघाड़ निवासी शुभम आर्या ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की सब इंस्पेक्टर पद के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। बता दें कि शुभम के पिता मोहन राम, उत्तराखंड पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हैं। बचपन से पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे शुभम ने यह मुकाम वर्ष 2021 में सोबन सिंह जीना कैंपस अल्मोड़ा से प्रथम श्रेणी में BSC की डिग्री प्राप्त करने के उपरांत हासिल किया है। शुभम ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: नैनीताल की आस्था अधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर पद के चयनित