Uttarakhand rain school holiday: ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर नैनीताल एवं चम्पावत जिले में सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, अवकाश घोषित…
Uttarakhand rain school holiday
उत्तराखण्ड में बारिश का कहर जारी है। जहां एक ओर भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं कई सड़क मार्गों पर मलवा आने से यातायात बाधित हो गया। इसी बीच मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए राज्य के 4 जिलों के सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा कक्षा 12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों में सोमवार को एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया गया है। जी हां… सोमवार को उधमसिंह नगर, बागेश्वर, नैनीताल एवं चम्पावत जिले में 12वीं कक्षा तक संचालित सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में कहर बरपाएंगे बदरा, 3 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, रहे सावधान
Uttarakhand barish school closed इस संबंध में जहां चम्पावत जिले में प्रभारी जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हेमंत कुमार वर्मा ने आदेश जारी किया है वहीं उधमसिंह नगर जिले में जिलाधिकारी उदय राज सिंह द्वारा आदेश जारी किया गया है। जबकि नैनीताल में अपर जिलाधिकारी और बागेश्वर में जिलाधिकारी अनुराधा पाल द्वारा स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। चारों ही आदेशों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यह फैसला छात्र छात्राओं व नोनिहालो के सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। जारी आदेशों के मुताबिक सोमवार 22 जुलाई 2024 को जनपद चंपावत, नैनीताल, बागेश्वर एवं उधमसिंह नगर जिले के समस्त सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओ एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है। इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि मौसम विभाग द्वारा 22 जुलाई यानी सोमवार को कुमाऊं मंडल के चंपावत , नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट तथा अन्य जनपदों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।