Kotdwar max accident today: गढ़वाल में बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में समाई बरातियों से भरी मैक्स, मातम में तब्दील हुई शादी की सारी खुशियां…
Kotdwar max accident today: इस वक्त उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जहां शुक्रवार शाम को कोटद्वार में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कोटद्वार में जयहरीखाल विकासखंड के नौगांव में बरातियों से भरी मैक्स खाई में गिर गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं अभी तक 9 लोगों के घायल होने की खबर आ रही हैं।
kotdwar marriage vehicle accident अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार शाम करीब छह बजे की है। मैक्स बसड़ा गांव से बरातियाें को लेकर गुनियाल गांव लौट रही थी। इस दौरान मैक्स अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। देखते ही देखते मैक्स में सवार बारातियों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन कर कड़ी मशक्कत के बाद शवों को खाई से बाहर निकाला और घायलों को उपचार हेतु नजदीकी कोटद्वार बेस अस्पताल भेजा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मैक्स चालक शॉर्टकट संपर्क मार्ग से लौट रहा था, जबकि अन्य बराती अन्य वाहनों से घर पहुंच चुके हैं। इस दुःखद घटना से जहां बारात वाले गांव में कोहराम मचा हुआ है वहीं शादी की सारी खुशियां भी मातम में तब्दील हो गई है।।