Uttarakhand police constable bharti 2024: आगामी आठ नवंबर से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, युवा 29 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन…
Uttarakhand police constable bharti 2024 लम्बे समय से पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रहे उत्तराखंड के युवाओं के लिए दिवाली पर एक बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल दिवाली के मौके पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूकेएसएसएससी ने पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करते हुए विज्ञप्ति जारी कर दी है। जिसमें बताया गया है कि इस भर्ती में सम्मिलित होने के इच्छुक युवा आगामी आठ नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 नवंबर निर्धारित की गई है जबकि लिखित परीक्षा की तिथि 15 जून तय की गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सरकारी कर्मचारियों को दीवाली की सौगात, तीन प्रतिशत बढ़ा डीए, 7 हजार बोनस
दो चरणों में होगी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती, 1600 युवाओं का किया जाएगा चयन Uttarakhand police vacancy 2024 UKSSSC
आयोग द्वारा बीते रोज जारी पुलिस भर्ती की विज्ञप्ति के मुताबिक इसके तहत कांस्टेबल जनपदीय पुलिस पुरुष के 1600 और आरक्षी पीएसी-आईआरबी पुरुष के 400 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें सम्मिलित होने के लिए अनारक्षित व ओबीसी अभ्यर्थियों को 300 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। आपको बता दें कि पुलिस कांस्टेबल के पदों पर चयन की प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले चरण में अर्हकारी शारीरिक मानक परीक्षा होगी। जिसमें सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी। यह भर्ती का पहला चरण होगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों के लिए दूसरे चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। हालांकि अभी तक आयोग कि ओर से इस विषय पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है कि लिखित परीक्षा ऑफलाइन कराई जाएगी या फिर ऑनलाइन मोड पर आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Diwali holiday: उत्तराखंड में 1 नवंबर को भी रहेगा दीवाली का अवकाश…