Dehradun car accident today: तेज रफ्तार कार से कटकर अलग हुई मृतकों की गर्दन, खौफनाक मंजर देख खड़े हो गए रौंगटे, कार की तेज रफ्तार से हुआ हादसा…
Dehradun car accident today: राजधानी देहरादून में बीती रात हुए खौफनाक कार हादसे का मंजर देख हर कोई सहम उठा है। देर रात को देहरादून की खाली पड़ी सड़क पर दौड़ती तेज रफ्तार इनोवा कार जैसे ही ओएनजीसी चौक पर पहुंची तो एक ट्रक से टकरा गई। कार की तेज रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रक से टक्कर होने के बावजूद भी कार की गति में विराम न लग सका और ट्रक के पिछले हिस्से में टक्कर मारने के उपरांत कार, कुछ ही दूरी पर खड़े एक पेड़ से टकरा गई। इस भयावह हादसे में न केवल कार के परखच्चे उड़ गए बल्कि उसकी छत उखड़ने के साथ ही कार का अगला हिस्सा इंजन समेत ड्राइवर सीट तक चला गया।
यह भी पढ़ें- Youtuber bike accident uk14 vlogs: भयावह बाइक हादसे में चली गई यूट्यूबर की जिंदगी
Dehradun accident news today बताया गया है कि कार की छत उखड़ने से कार में सवार कई छात्रों की गर्दन धड़ से अलग हो गई। इस भयावह सड़क हादसे का खौफनाक मंजर जिस किसी ने भी देखा वह खुद को विचलित होने से नहीं रोक पाया। यहां तक कि रेस्क्यू ऑपरेशन करने पहुंची पुलिस विभाग की टीम के भी घटनास्थल की भयावह स्थिति देख होश उड़ गए। एक ओर जहां कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ी थी वहीं घटनास्थल पर छः छात्र-छात्राओं के क्षत-विक्षत शव पड़े हुए थे। इनमें कई मृतकों के धड़ गर्दन बगैर सड़क पर पड़े थे। मृतकों के धड़ उनके सर से काफी दूर विपरीत दिशा में पड़े थे जो न सिर्फ घटना की भयावहता को बयां कर रहे थे बल्कि यह पूरा मंजर ही रोंगटे खड़े कर देने वाला था।
यह भी पढ़ें- dehradun car accident: देहरादून में कार हादसे में जान गवाने वाले 6 छात्रों की हुई शिनाख्त
गौरतलब हो कि देहरादून के ओएनजीसी चौक पर बीती रात हुए इस भयावह कार हादसे में कालेज के छः छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि कार में सवार एक अन्य छात्र अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। कैंट थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह भयावह सड़क हादसा देर रात करीब डेढ़ बजे के आसपास घटित हुआ है। बताया गया है कि उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त इनोवा कार बल्लूपुर चौक से नींबूवाला की तरफ जा रही थी जबकि ट्रक किशन नगर चौक से आते हुए ओएनजीसी चौक क्रॉस कर कालागढ़ की तरफ जा रहा था। पुलिस की शुरूआती जांच में बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर ट्रक की क्रासिंग के दौरान कार चालक वाहन की गति का अंदाजा नहीं लगा पाया। कार चालक को लगा कि उसके क्रासिंग पर पहुंचने से पहले ही ट्रक पूरा क्रास हो जाएगा। लेकिन कार की स्पीड इतनी अधिक थी कि ट्रक के चौक क्रॉस करने से पहले ही कार की राइट साइड ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई, जिससे कार ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई। जिसके तुरंत बाद कार कुछ ही दूरी पर पेड़ से टकरा गई।
यह भी पढ़ें- dehradun car accident: देहरादून में भयावह कार हादसा, 6 छात्रों की चली गई जिंदगी
बताया गया है कि हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक, ट्रक को दुर्घटनास्थल पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस भयावह हादसे को देख न सिर्फ प्रत्यक्षदर्शियों के रौंगटे खड़े हो गए बल्कि हादसे की सूचना पर रेस्क्यू ऑपरेशन करने पहुंची पुलिस विभाग की टीम के भी होश उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे में मृतक कई छात्र छात्राओं के सिर और धड़ अलग-अलग दिशा में पड़े हुए थे। ओएनजीसी चौक के बिल्कुल सेंटर पर एक छात्र की गर्दन के साथ सिर पड़ा था जबकि उसका धड़ नींबूवाला की तरफ जाने वाली सड़क पर कुछ दूर पड़ा हुआ था।
यह भी पढ़ें- Chamoli accident news: चमोली में जेसीबी मशीन पर गिरी चट्टान युवक की गई जिंदगी
आपको बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त कार में 7 लोगों सवार थे, जिनमें से छः की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की उम्र 19 से 24 वर्ष बताई गई है। मृतकों की पहचान गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह, उम्र 19 वर्ष, निवासी 10A साईं लोक जीएमएस रोड, देहरादून, कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा, उम्र 23 वर्ष, निवासी 359 /1 गली नंबर 11 राजेंद्र नगर देहरादून, मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश, ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन, उम्र 24 वर्ष, निवासी राजपुर रोड, देहरादून, नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल, उम्र 23 वर्ष, निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड, देहरादून, अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल, उम्र 24 वर्ष, निवासी कालिदास रोड, देहरादून, कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल, उम्र 20 वर्ष, निवासी- 55/1 20 कांवली रोड, देहरादून के रूप में हुई है जबकि कार में सवार एक अन्य छात्र 25 वर्षीय सिद्धेश अग्रवाल निवासी राजपुर रोड देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।