Dehradun accident inside story: एक साथ जली पांच दोस्तों की चिताएं, पीछे छोड़ गई कई सवाल
By
Dehradun car accident news : देहरादून दर्दनाक हादसे का शिकार हुए पांच दोस्तों की एक साथ जलती चिताएं देख दहल उठा प्रदेश, मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल ….
Dehradun car accident news: गौरतलब हो कि बीते सोमवार की देर रात देहरादून जिले के ओएनजीसी मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ था जिसमें 6 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका उपचार सिनर्जी अस्पताल भी चल रहा है। इस भयावह हादसे मे छात्र – छात्राओं के सिर धड से अलग होकर सड़क पर पड़े हुए थे व पूरी सड़क लहूलुहान थी जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। वहीं बीते मंगलवार को हादसे का शिकार हुए पांचो दोस्तों की चिताएं एक साथ जलता देख मृतकों के परिजनो मे कोहराम मच गया। बहरहाल हादसे का वास्तविक कारण भले ही जो भी रहा हो, परंतु यह अपने पीछे कई ऐसे सवाल छोड़कर गया है, जिनके जबाव जांच के बाद ही सामने आ पाएंगे।
यह भी पढ़ें- Ranikhet almora news: अल्मोड़ा में नवविवाहित दंपति की चली गई जिंदगी, छः माह पूर्व हुई थी शादी
Dehradun accident inside story अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की देर रात देहरादून जिले के किशनपुर चौक की ओर से आ रहा कंटेनर और बल्लूपुर चौक की ओर से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार के चालक को कंटेनर की क्रॉसिंग का अंदाजा नहीं लग पाया उसे लगा की कंटेनर पूरा निकलने के बाद वे आराम से क्रॉस हो जाएंगे इस जल्दी बाजी में इनोवा वाहन क्रॉसिंग के दौरान कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गया और ओएनजीसी के पास पहुंचते ही हादसे का शिकार हो गया यह टक्कर इतनी जोरदार थी की इसमे कार में सवार 3 छात्र व तीन छात्राओं की मौत हो गई। यह हादसा इतना भयावह था कि इसमे कार के परखच्चे तक उड़ गए इसके साथ हादसे का शिकार हुए छात्र छात्राओं के सिर धड से अलग होकर विषम परिस्थितियों में सड़क पर पड़े हुए थे जिन्हे देखकर लोगो की रूह तक कांप उठी। जबकि हादसे मे गंभीर रूप से घायल हुए सिद्धेश का सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- Dehradun accident ग्राउंड रिपोर्ट: ट्रक के बाद पेड़ से टकराई कार, खौफनाक मंजर देख खड़े हो गए रौंगटे
वहीं बीते मंगलवार को पांच दोस्तों गुनीत, नव्या गोयल, अतुल अग्रवाल, कामाक्षी, ऋषभ जैन की चिताएं एक साथ जलता देख उनके परिजन बिलख उठे। जबकि कुणाल के परिजन हिमाचल प्रदेश से बीते देर शाम देहरादून पहुंचे जो आज बुधवार को कुणाल के शव का अंतिम संस्कार हरिद्वार में करेंगे। इस दर्दनाक हादसे के बाद अब विभिन्न पहलू खुलकर सामने आने लगे हैं। दरअसल हादसे मे घायल हुए सिद्धेश्वर का परिवार जयपुर में शादी में गया हुआ था जिसके चलते सिद्धेश्वर के घर में कोई भी नहीं था और इस दौरान उसने अपने दोस्तों को पार्टी में बुला लिया। इस दौरान सभी दोस्तों ने खूब खाया पिया और जमकर पार्टी की इसके बाद सभी दोस्त कहाँ जा रहे थे इसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी। बताया जा रहा है कि सिद्धेश्वर का दोस्त अतुल धनतेरस पर खरीदी हुई नई कार को लेकर सिद्धेश्वर के घर गया था जिस कार को अभी तक रजिस्ट्रेशन नंबर भी नही मिला था। ऐसे में सभी दोस्तों ने अतुल की नई कार मे घूमने का मन बना लिया था लेकिन उन्हें कहां पता था कि यह उनकी अंतिम मुलाकात होने वाली है।
यह भी पढ़ें- Youtuber bike accident uk14 vlogs: भयावह बाइक हादसे में चली गई यूट्यूबर की जिंदगी
लोगों का कहना है कि घूमने के लिए निकले दोस्तों की इनोवा कार ओएनजीसी चौक के पहले से ही लग्जरी कार के पीछे तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। दोनों कारों की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार की रफ्तार को काबू करना बेहद मुश्किल था। हालांकि सुनसान राह पर तेज रफ्तार लग्जरी कार तो आगे निकल गई थी लेकिन जैसे ही इनोवा कार ने निकलना चाहा तो तब तक दूसरी ओर से ट्रक आ गया। इनोवा कार चालक को लगा कि वह भी लग्जरी कार की तरह रास्ते को पार कर जाएंगे लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वह ओएनजीसी मार्ग पर हादसे का शिकार हो जाएंगे। कार चालक ट्रक की गति को भांप ना सका और कार ट्रक के पिछले हिस्से से इतनी तेजी से टकराई कि इस टक्कर मे 6 दोस्तों की जिंदगी तबाह हो गई। इतना ही नहीं बल्कि ट्रक से टकराने के बाद भी कार रुकी नहीं बल्कि 60 मीटर आगे एक पेड़ से भी टकराई। बताते चले हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा जब ओएनजीसी चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने का प्रयास किया जा रहा था तो तब पता चला कि कैमरा खराब है।
यह भी पढ़ें- dehradun car accident: देहरादून में कार हादसे में जान गवाने वाले 6 छात्रों की हुई शिनाख्त
नाजुक हालत मे सड़क पर कैसे निकला कंटेनर:-
बताया जा रहा है कि देहरादून जिले में बीते सोमवार को जिस कंटेनर से इनोवा कार टकराकर हादसे का शिकार हुई थी उसकी हालत इतनी नाजुक थी कि ड्राइवर के साइड का शीशा गायब था। इतना ही नहीं बल्कि कंटेनर पर नंबर प्लेट व रिफ्लेक्टर तक नहीं लगे थे। वही कंटेनर की बॉडी जगह-जगह पर क्षतिग्रस्त हुई थी जिसमे रात्रि में दूर से देखने के लिए लाइट तक नहीं लगी हुई थी। ऐसे में अनुमान जताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार को नजदीक आकर ही कंटेनर दिखाई दिया हो। इतने खराब फिटनेस वाले कंटेनर का संचालन होना परिवहन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
यह भी पढ़ें- dehradun car accident: देहरादून में भयावह कार हादसा, 6 छात्रों की चली गई जिंदगी
इन सवालों का जवाब मिलना अभी भी बाकी:-
1) बीच रास्ते पर एकाएक लग्जरी कार का आना कोई षड्यंत्र तो नहीं?
2) कंडम हालत के कंटेनर का सड़क पर दौड़ना कैसे मुमकिन? परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही पर भी उठते हैं सवाल।
3) राजधानी देहरादून के व्यस्ततम चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे की ऐसी हालत सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाती है।
4) ओवरस्पीड में दौड़ती इनोवा कार ने रात के अंधेरे में कितने बैरियर, पुलिस चौकी क्रास की होंगी। क्या पुलिस कर्मियों को कार की स्पीड का पता नहीं चला।
5) हादसे का वास्तविक कारण क्या था? चालक का कार को नियंत्रित ना कर पाना, कार की स्पीड का अंदाजा ना लगा पाना या कहीं कार के ब्रेक किसी कारण से ऐन मौके पर दगा तो नहीं दे गए।
ऐसे और भी बहुत से सवाल है जिनके जबाव जांच के बाद ही सामने आ पाएंगे। बहरहाल एक बार फिर यह बड़ा हादसा लोगों की लापरवाही के साथ ही पुलिस की मुस्तैदी, परिवहन विभाग की नाकामी और देहरादून की सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े करता है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

TWITTER पर जुडिए।
