Rudraprayag latest news today: स्कूल में फोन ले जाना बन गया 12वीं के छात्र का काल, जंगल मे जाकर लगाया पेड़ पर फांसी का फंदा, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल…
Rudraprayag latest news today: उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन आत्महत्या जैसे अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिन पर अंकुश लगाना बेहद मुश्किल हो चुका है। दरअसल यहां पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में इतना गुस्सा भरा हुआ है कि उन्हें कभी कभार स्वयं की गलती का आभास तक नहीं होता जिसके चलते वे गुस्से में आकर आत्मघाती कदम उठाते हैं जो कदापि उचित नहीं है। ऐसा ही कुछ मामला रुद्रप्रयाग जिले से सामने आ रहा है जहां पर कक्षा 12वीं का छात्र स्कूल में मोबाइल फोन ले गया जिसके बाद अध्यापकों ने उसका फोन सिर्फ अभिभावकों को सौंपने की बात कही। इस मामूली सी बात पर छात्र को इतना गुस्सा आ गया कि उसने खुद को मौत के मुँह मे धकेल कर अपने परिवार वालों को जिंदगी भर का जख्म दे दिया।
यह भी पढ़ें- Ramnagar accident today: रामनगर भयावह हादसे में दो दोस्तों की चली गई जिंदगी
Rudraprayag missing student news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखंड के कुरछोला का निवासी प्रवेंद्र सिंह कक्षा बारहवीं का छात्र था जो राजकीय इंटर कॉलेज सिध्सोड मे अध्यनरत था। दरअसल बीते चार – पांच दिन पहले प्रवेंद्र सिंह कक्षा में मोबाइल ले गया था जिसके चलते प्रवेंद्र सिंह समेत पांच छात्रों के मोबाइल छीनकर अध्यापकों ने अपने पास जब्त कर लिए थे। इतना ही नहीं बल्कि अध्यापक छात्रों को फोन ना देकर सिर्फ अभिभावकों को फोन देने के लिए तैयार हुए ताकि छात्र भविष्य में स्कूल में मोबाइल ना ला सके। अपना मोबाइल न मिलने पर प्रवेंद्र इतना गुस्सा हो गया कि वो स्कूल वालों से अपनी टीसी मांगने लगा और आधे दिन के बाद घर चला गया। जहाँ पर उसने भोजन किया और उसके बाद वो अचानक से लापता हो गया। जिसके चलते घबराए परिजनों ने उसे काफी खोजने का प्रयास किया लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं मिला।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: एंबुलेंस चालकों ने मांगे हजारों रुपए भाई के शव को छत पर बांधकर पहाड़ ले गई बेबस बहन
जिसके बाद उन्होंने पुलिस के पास प्रवेंद्र की गुमशुदगी भी दर्ज करवाई जिसके तहत पुलिस प्रशासन की टीम भी लगातार छात्र की तलाश करती रही मगर करीब तीन-चार दिन गुजरने के बाद बीते रविवार को जब ग्रामीण सवांरी के जंगल में घास काटने के लिए गए तो उन्हें वहाँ पर प्रवेंद्र का शव पेड़ से लटका मिला जिसकी सूचना उन्होंने अन्य लोगों को दी। सूचना मिलते ही पूरा गांव जंगल की ओर दौड़ पड़ा। जिसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी रुद्रप्रयाग पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र के शव को पेड़ से नीचे उतारा जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी स्कूल छात्रों द्वारा फर्नीचर तोड़े गए थे जिसकी भरपाई अभिभावकों से करवाई गई थी और इस बार स्कूल मे फोन ले जाना छात्र को महंगा पड़ गया है। इस घटना के बाद से प्रवेंद्र के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । वहीं पूरे गांव मे मातम पसरा हुआ है।