Connect with us
Jammu Kashmir army accident today
फोटो सोशल मीडिया Jammu Kashmir army accident

देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

देहरादून

Jammu Kashmir army accident: जम्मू-कश्मीर पूंछ में खाई में गिरा सेना का वाहन 5 जवान शहीद

Jammu Kashmir army accident today: एल‌ओसी के पास हुआ यह भयावह हादसा, अभी तक 5 जवान शहीद, 12 घायल…

Jammu Kashmir army accident समूचे देश के लिए इस वक्त की सबसे बड़ी दुखद खबर जम्मू-कश्मीर से सामने आ रही है जहां पुंछ जिले के मेंढर सब डिविजन के बलनोई क्षेत्र में भारतीय सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर करीब तीन सौ फीट गहरी खाई में समा गया। इस भयावह हादसे में अभी तक सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं जबकि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार करीब 12 जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे राहत एवं बचाव दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जो अभी भी जारी है। वाहन में सवार सभी जवान सेना की सभी 11 मराठा रेजिमेंट के बताए जा रहे हैं। बताया गया है कि यह भयावह सड़क हादसा LoC के पास घटित हुआ है। यह दुर्घटनास्थल पुलिस पोस्ट मानकोट और थाना मेंढर के अंतर्गत आता है।
यह भी पढ़ें- Dehradun mussoorie route divert today: क्रिसमस न्यू ईयर में देहरादून मसूरी का रूट रहेगा डायवर्ट

Indian army news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना के कुछ जवान मंगलवार को अपने सैनिक वाहन में सवार होकर अपनी पोस्ट की ओर जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही उनका वाहन पुंछ जिले के मेंढर सब-डिविजन के मानकोट सेक्टर स्थित बलनोई इलाके में पहुंचा तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में समा गया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वाहन में 18 जवान सवार थे। जिनमें से 5 जवान दुर्घटनास्थल पर ही वीरगति को प्राप्त हो ग‌ए, जबकि 12 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से क‌ई जवानों की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। इसके अतिरिक्त दुर्घटनाग्रस्त सैन्य वाहन में सवार एक जवान पूरी तरह सुरक्षित बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Haldwani accident news today: हल्द्वानी पार्किंग से कार निकालने के दौरान नहर मे घुसी कार

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top