Uttarakhand snowfall road block : गढ़वाल मंडल से लेकर कुमाऊं मंडल में बर्फबारी के दौरान चांदी जैसे चमके पहाड़ बर्फ से ढकी गाड़ियां, कई मार्ग अवरुद्ध…….
Uttarakhand snowfall road block: उत्तराखंड में दिसंबर माह के दौरान मौसम लगातार करवट ले रहा है जिसके चलते बीते शुक्रवार व शनिवार को प्रदेश के गढ़वाल मंडल से लेकर कुमाऊं मंडल मे भारी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला देखने को मिला था। इतना ही नहीं बल्कि बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक अभी से गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के हिल स्टेशनों पर पहुंचने लगे हैं। बताया जा रहा है कि बर्फबारी के कारण उत्तराखंड के कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं जिसके तहत सड़क से बर्फ हटाने का कार्य लगातार जारी है। गंगोत्री यमुनोत्री हाईवे के साथ ही मुनस्यारी में बर्फबारी के चलते थल-मुनस्यारी मार्ग भी बंद है कालामुनि और बेटुलीधार में सड़क फिर से बंद हो गई। इससे मुनस्यारी आने वाले यात्रियों के साथ ही पर्यटक भी फंस गए। वहीं आज रविवार को मौसम के तेवर बदले हुए नजर आ रहे हैं जिसके चलते आज सुबह से ही प्रदेश के अधिकांश इलाकों में धूप खिल रही है।
यह भी पढ़ें- Dehradun school closed snowfall rain: देहरादून में 8 दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल
Uttarakhand snowfall gangotri yamunotri national highway road block बता दें उत्तराखंड के कई इलाकों मे बीते शुक्रवार से लेकर बीते शनिवार तक बारिश व बर्फबारी का दौर लगातार जारी था जिसके चलते पर्यटक भारी संख्या में बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे थे। इस दौरान उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल, मुखबा, धराली, दयरा बुगयाल, डोडीताल, पिंलग, जानकी चट्टी, खरसाली, बीफ, फूल चट्टी सहित मोरी ब्लॉक के केदारकांठा, हरकीदून, सांकरी, तालुका, जखोल मे जमकर बर्फबारी हुई जिसके कारण गंगोत्री यमुनोत्री हाईवे समेत कई सड़के बंद होने से पर्यटक काफी देर तक फंसे रहे। जबकि पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी, खलिया, हंसलिंग, राजरंभा, पंचाचूली, छिपलाकेदार आदि चोटियों में भी बर्फबारी हुई। नए साल से पहले जश्न मनाने के लिए मुनस्यारी आए पर्यटकों ने बर्फबारी का जमकर आनंद उठाया। इतना ही नहीं बल्कि अधिकांश क्षेत्र के होटल व होम स्टे पर्यटकों से खचाखच भरे रहे। इसके अलावा रुद्रप्रयाग ,चमोली, बागेश्वर में भी बर्फबारी का नजारा देखने को मिला जबकि अन्य जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहा जिसने एक बार फिर से ठंड को बढ़ाया।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand snowfall: कुमाऊं से गढ़वाल तक बारिश बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड इन जिलों में अलर्ट जारी