Betalghat guldar attack today: नैनीताल जिले के बेतालघाट तहसील क्षेत्र के ओखलढुंगा गांव में गुलदार ने बनाया महिला को निवाला, क्षेत्र में दहशत के साथ ही आक्रोश व्याप्त….
Betalghat guldar attack today: राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों खासतौर पर आदमखोर गुलदार, तेंदुए का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से मानव वन्य जीव संघर्षों की दुखद खबरें सुनने को मिलती रहती है। ऐसी ही एक हृदयविदारक खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां बेतालघाट तहसील क्षेत्र के ओखलढुंगा गांव में एक आदमखोर गुलदार ने महिला को अपना निवाला बना लिया। इस दुखद खबर से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी हड़कंप के साथ ही दहशत व्याप्त है। दहशतज़दा ग्रामीणों ने वन विभाग से आदमखोर गुलदार को पकड़ने या मारने की मांग की है।
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के बेतालघाट तहसील क्षेत्र के ओखलढुंगा गांव निवासी नवीन जोशी की 49 वर्षीय पत्नी शांति देवी पर मंगलवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे एक आदमखोर गुलदार ने हमला कर दिया। इससे पहले कि शांति कुछ सोच समझ पाती, गुलदार उसे अपने जबड़ों में दबोचकर जंगल की ओर भाग गया। शांति देवी की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने शांति देवी की तलाश शुरू कर दी। जिस पर उन्हें खून के धब्बों के साथ मृतका का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुलदार ने मृतका पर इतनी बुरी तरीके से हमला किया है कि उनके शरीर के टुकड़े अलग-अलग जगह से बरामद हुए हैं। इस दुखद घटना से क्षेत्रवासियों में दहशत के साथ ही आक्रोश भी व्याप्त है। बताया जा रहा है कि मृतका के बेटे रवि, बेतालघाट बाजार में जोशी मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान संचालित करते हैं।