UKSSSC junior assistant exam date 2025: युवा कर लें तैयारी पूरी, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने घोषित की कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा की तिथि….
UKSSSC junior assistant exam date 2025: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से सामने आ रही है। जी हां… यदि आप भी यूकेएसएसएससी द्वारा कनिष्ठ सहायक/ डाटा एंट्री ऑपरेटर/ स्वागती/ मेट/ आवास निरीक्षक/ कार्यप्रवेक्षक/ कम्प्यूटर सहायक सह स्वागतकर्ता पदों पर निकली गई भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह बड़ी खबर आपके लिए ही है। जी हां…. यूकेएसएसएससी ने इस परीक्षा की तिथि पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी है। इस भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन पूर्व में प्रस्तावित तिथि के अनुसार ही आगामी 19 जनवरी को यानी रविवार के दिन सुबह 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक किया जाएगा। जिसके लिए अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आगामी रविवार यानी 12 जनवरी से आयोग की आफिसियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इस संबंध में आयोग द्वारा विज्ञप्ति जारी कर परीक्षा तिथि निर्धारित होने की जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़ें- ukpsc RO ARO exam date admit card उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा तिथि बदली
UKSSSC junior assistant admit card 2025 आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए 751 रिक्त पदों पर योग्य युवाओं का चयन किया जाएगा। जिनमें विभिन्न विभागों में 465 खाली पदों पर कनिष्ठ सहायक के, सिंचाई विभाग के 268 मेट और 6 कार्य पर्यवेक्षक एवं राज्य संपत्ति विभाग में आवास निरीक्षक के एक पद तथा पांच स्वागती पद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand lecture bharti: उत्तराखण्ड प्रवक्ता भर्ती अभ्यर्थियों को अब नहीं देनी होगी स्क्रीनिंग परीक्षा