anadolu yakası escort - bursa escort - bursa escort bayan - bursa bayan escort - antalya escort - bursa escort - bursa escort -
istanbul escort - istanbul escorts -
ümraniye escort - bursa escort - konya escort - maltepe escort - eryaman escort - antalya escort - beylikdüzü escort - bodrum escort - porno izle - istanbul escort - beyliküdüzü escort - ataşehir escort - van escort -
Connect with us
Dr. Dikshita Pandey general homeopathic physician lucknow kidney stone treatment
फोटो देवभूमि दर्शन Dr. Dikshita Pandey general homeopathic physician lucknow

उत्तराखण्ड

स्वास्थ्य

किडनी में मौजूद पथरी का इलाज होम्योपैथिक चिकित्सा से संभव जानिए डॉक्टर दीक्षिता पांडे की राय

Dr. Dikshita Pandey general homeopathic physician lucknow होम्योपैथी के जरिए पाया जा सकता है किडनी में होने वाली पथरी से आसानी से छुटकारा, आइए जानते हैं इस विषय में डॉक्टर दीक्षिता पांडे, जनरल होम्योपैथिक फिजिशियन लखनऊ एवं भूतपूर्व होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर उत्तराखंड से..

Dr. Dikshita Pandey general homeopathic physician lucknow आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मनुष्य तमाम तरह की बिमारियों से ग्रस्त हैं। जिनमें किडनी में पथरी होना एक आम समस्या है। जिससे अधिकांश लोग ग्रसित होते रहते हैं। इसके असहनीय दर्द का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि व्यक्ति की नियमित प्राकृतिक क्रिया शौच तक बंद हो जाती है। पथरी के दर्द से परेशान व्यक्ति क‌ई बार आपरेशन का सहारा लेने को मजबूर हो जाता है तो क‌ई बार एलोपैथिक दवाइयों के सहारे किडनी में होने वाली पथरी से निजात पाने की कोशिश में जुटा रहता है। बात होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति की करें तो जानकारी के अभाव में लोग इसका फायदा नहीं उठा पाते हैं। इस विषय पर देवभूमि दर्शन संवाददाता को डॉक्टर दीक्षिता पांडे, जनरल होम्योपैथिक फिजिशियन लखनऊ एवं भूतपूर्व होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर उत्तराखंड ने खास बातचीत में बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से किडनी में होने वाली पथरी से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है। अपनी खास बातचीत में डॉक्टर दीक्षिता पांडे ने किडनी की पथरी में कारगर साबित होने वाली कुछ प्रमुख होम्योपैथिक दवाइयों एवं उनके उपयोग के विषय में बताया। आइए जानते हैं:-

kidney stone homeopathic Treatment डॉक्टर दीक्षिता पांडे बताती है कि किडनी में मेडुला रीजन में पाए जाने वाली पथरी की होम्योपैथिक दवाइयों जरिए आप आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। इसमें सबसे पहले होम्योपैथिक चिकित्सा में जो पहली दवा का नाम आता है वह Berberis Velgaris है-
संकेत बाएं तरफ की किडनी में अगर पथरी और दर्द की समस्या है तो यह दावा खास काम करती है साथ ही यूरिन के गंद में बदलाव आना पेशाब करते वक्त जलन होना दर्द का असर पेट और जांघों में भी दिखना खड़े होने उठने बैठने चलने में दर्द होना अगर यह लक्षण आप में मौजूद हैं तो आप बार-बार इस वल्गैरिस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2) दूसरी दवा का नाम है Benjoic acid (बेंजोइक एसिड)
संकेत : आपके शरीर में जैसे कि यूरिन में बदबू आने पर यूरिन का रंग भूरा होने पर खासतौर से पेशाब में यूरिक एसिड की मात्रा अधिक होना किडनी के आसपास दर्द होता है दर्द छाती तक पहुंच जाए यूरिन में जलन होना साथ ही पेशाब के रंग में बदलाव पेशाब में ग्लूकोज लाल रेत के दाने निकलना ठीक है अगर यह आपके अंदर ऐसा कुछ संकेत है तो आप बेंजोइक एसिड होम्योपैथी दवा ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: जाड़ों के दिन और गहत की दाल, कर देगी सब गम्भीर बीमारियों का रामबाण इलाज

kidney stone homeopathic medicine
3) तीसरी दवा का नाम है Belladonna
संकेत चेहरा लाल रंग का हो गया है खिंचाव के साथ दर्द हो रहा है नीचे की तरफ आपके पेशाब के आसपास चुभता हुआ दर्द महसूस करते हैं दर्द वाली जगह को छूने पर तेज झनझनाहट सी महसूस होती है मूत्र नली में दर्द होना पेट में दर्द जलन होना किडनी स्टोन के साथ प्रोस्टेट का लेवल बढ़ा हुआ होगा पेशाब की मात्रा में कमी रहेगी या रुकावट रहेगी अगर आपके अंदर ऐसे लक्षण आप देखते हैं या महसूस करते हैं तब आपको होम्योपैथिक बेलाडोना दवा लेनी चाहिए
4) चौथी दवा का नाम है अर्जेंटम नाइट्रिकम
संकेत:- जब पेशाब के साथ खून आता है या अचानक से पेशाब निकल जाना किडनी में चोट लगने जैसा अनुभव होना यानी किडनी की तरफ छूने या धक्का लगने से तेज दर्द होना मूत्र बाग में सूजन मूत्र मार्ग में सूजन और यूरिन करते वक्त दर्द होना मूत्र की मात्रा में कमी होना और रंग में बदलाव होना अगर आपको यह महसूस होता हैं तो फिर आपको अर्जेंटम नाइट्रिकम होम्योपैथिक दवा लेनी चाहिए।
5) Cantheris:-
संकेत:- पेशाब करने की तीव्र इच्छा होना, पेशाब करते वक्त तेज दर्द होना अचानक से दर्द उठना और उसी वक्त पेशाब करने की इच्छा होना यूरिन से भूरे रंग के कण निकलना यूरिन जेली की तरह हो जाना बूंद बूंद पेशाब निकलना या पेशाब के साथ लाल रंग के पदार्थ निकलना अगर यह लक्षण आप अपने अंदर महसूस करते हैं तब आपको होम्योपैथिक दवा कैंथरिस लेनी चाहिए ठीक है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के गहत की दाल स्वाद में लाजवाब.. गम्भीर बीमारियों के लिए रामबाण इलाज

6) Lycopodium:-
संकेत :
जब बार-बार किडनी स्टोन की समस्या से प्रेरित हो साथ ही गाडा पेशाब निकलना पेशाब रोकने में दर्द होना पेशाब के साथ झाग निकलना रात के समय अधिक पेशाब आना पेशाब करते वक्त जलन होना और खून के थक्के बनना किडनी में तेज दर्द का अनुभव होना और दर्द यूरिन मार्ग तक फैले तब आपको साथियों होम्योपैथिक मेडिसिन लाइकोपोडियम लेनी चाहिए।
7) डायस कोरिया विलोसा
संकेत :- पथरी के कारण पेट में तेज दर्द होना साथ ही हाथ पैर में दर्द हो रहा है आगे की ओर झुकने पर आराम और पीछे की तरफ झुकने पर दर्द का अनुभव होना साथ ही दाहिनी यूरिन ट्यूब में असहनीय दर्द होना या दर्द लिंग और स्पर्मेटिक कॉर्ड तक पहुंच जाता है अगर यह लक्षण आपके अंदर ऐसा पाया जाता है तब आपको होम्योपैथिक दवा डायस कोरिया विलोसा लेनी चाहिए।
8) सरसा परेला:-
संकेत- जब पेशाब करते वक्त बहुत तेज दर्द होता है साथ ही पेशाब बूंद-बूंद करके निकल रहा हो पेशाब के साथ मिट्टी जैसे दिखने वाले पत्थर निकलना दाहिनी किडनी का दर्द मूत्राशय और यूरिन मार्ग तक पहुंच जाना यूरिन करने के दौरान दर्द होना मूत्र का रंग लाल हो जाना खड़े होकर पेशाब करने से पस आना अगर आपके अंदर यह लक्षण पाए जाते हैं तब आप यह होम्योपैथी दवा ले सकते हैं।
Dr. Dikshita Pandey general homeopathic physician lucknow डॉक्टर दीक्षिता पांडे बताती हैं कि वैसे तो यह सभी दवाएं बताएं गए संकेतों लक्षणों में कारगर साबित होती है परन्तु किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले आपको एक बार किसी कुशल होम्योपैथिक चिकित्सक की सलाह जरूर से जरूर ले ले क्योंकि बीमारी के ही आधार पर दवा की मात्रा का निर्धारण किया जाता है। हमें आशा है कि यह हमारी छोटी सी जानकारी आपके लिए बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक और लाभकारी सिद्ध होगी।

डॉ दीक्षिता पांडे संपर्क सूत्र:✍️ 8417893403

 

यह भी पढ़ें- Kafal fruit in uttarakhand: देवभूमि का अमृत है काफल अल्सर जैसी कई गंभीर बीमारियों के लिए रामबाण इलाज

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!