Uttarakhand jhanki kartvya path parade : कर्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झांकी, पारंपरिक वेशभूषा में प्रस्तुति देंगे कलाकार…..
Uttarakhand jhanki kartvya path parade: इस वर्ष 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की झांकी कर्तव्य पथ पर विशेष रूप से प्रस्तुत की जाएगी जिसमें प्रदेश के साहसिक खेलों की झलक देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं बल्कि कलाकार पारंपरिक वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति देते हुए नजर आएंगे जो राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और साहसिक खेलों की प्रमुखता को उजागर करेगी। जिसमे रॉक क्लाइंबिंग ट्रैकिंग ,रिवर राफ्टिंग समेत अन्य कई सारे एडवेंचर खेलों को झांकी के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। दरअसल यह झांकी उत्तराखंड की साहसिक गतिविधियों और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ भारत की विविधता को भी दिखाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झांकी नजर आएगी इस बार गणतंत्र दिवस परेड में..
Uttarakhand jhanki 2025 republic day parade बता दें आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल पर आधारित उत्तराखंड की झांकी नजर आने वाली है जिसके चलते नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में अपने प्रदेश की झांकी को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया है । दरअसल उत्तराखंड की झांकी में सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक एवं नोडल अधिकारी केएस चौहान के नेतृत्व में राज्य के कलाकार भाग ले रहे हैं। जिस पर नोडल अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड की ओर से प्रदर्शित की जाने वाली झांकी की थीम इस बार सांस्कृतिक विरासत एवं खेलों पर आधारित रखी गई है। जो गणतंत्र दिवस समारोह में कर्तव्य पथ पर राज्य की मार्च पास्ट करते हुए चौथे नंबर पर देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें- कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की झांकी ने बनाया नया इतिहास, देश में मिला पहला स्थान
republic day parade 2025 uttarakhand jhanki झांकी के अगले भाग में उत्तराखंड की प्रसिद्ध ऐपण कला को बनाते हुए एक पारंपरिक वेशभूषा में महिला को दिखाया गया है। इतना ही नही बल्कि ऐपण कला उत्तराखंड की सामाजिक सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को दर्शाती है जिसे उत्तराखंड की महिलाओं द्वारा पूजा कक्ष घरों के प्रवेश द्वार फर्श और दीवारों पर बनाया जाता है। इस बार यह झांकी खास होने वाली है क्योंकि इसमें नैनीताल और मसूरी में हिल साइकिलिंग, फूलों की घाटी और केदारकांठा की ट्रेकिंग, ओली में स्नो स्कीइंग, ऋषिकेश में योगा, बंजी जंपिंग, जिप-लाइनिंग एवं रॉक क्लाइंबिंग की रोमांचकारी गतिविधियों को दर्शाया गया है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी।