Chanchal Singh Chauhan army lieutenant: चंचल सिंह चौहान सेना मे बने लेफ्टिनेंट, स्याला के चौहान परिवार के लगातार तीसरी पीढ़ी भी सेना मे रहकर करेगी देशसेवा..
Chanchal Singh Chauhan army lieutenant: उत्तराखंड के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है वो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत, लगन व प्रतिभा के दम पर सफलता के नए-नए आयामों को छू रहे हैं इसके साथ ही अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम भी रोशन कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि यहां के बहुत सारे युवा भारतीय सेना, जल सेना, नौसेना, वायु सेना में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत है जो देश की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है । हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में सफलता हासिल की हो । आज हम आपको पिथौरागढ़ जिले के चंचल सिंह चौहान से रूबरू करवाने वाले हैं जो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने है।
यह भी पढ़े :बधाई: पिथौरागढ़ के दो सगे भाई मुकेश व गौरव बने भारतीय सेना में अफसर बढ़ाया परिजनों का मान
Chanchal Singh Chauhan Pithoragarh lieutenant बता दें सीमांत जिले पिथौरागढ़ के स्यांला गांव के रहने वाले चंचल सिंह चौहान भारतीय सेना मे लेफ्टिनेंट बने है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए लगातार तीसरी पीढ़ी बनकर देश सेवा करने का फैसला लिया है। दरअसल चंचल के दादा केशर सिंह चौहान, पिता देवेंद्र सिंह चौहान सेना से सेवानिवृत्त है । जबकि चंचल की दादी हरी देवी व माता गीता चौहान गृहणी है । बताते चले चंचल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हिमालय पब्लिक स्कूल एपीएस व एसआईटी पिथौरागढ़ से पूरी की है। चंचल की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है ।