Gaurav rai Senior Assistant Secretariat: मूल रूप से लोहाघाट क्षेत्र के ग्रामसभा राय नगर चौड़ी के रहने वाले हैं गौरव, कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम…
Gaurav rai Senior Assistant Secretariat: उत्तराखण्ड के होनहार युवा आज चहुंओर अपनी काबिलियत का डंका बजा रहे हैं। आए दिन हम आपको राज्य के इन प्रतिभावान युवाओं की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरों से रू-ब-रू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन केंद्रीय सचिवालय में असिस्टेंस सीनियर ऑफिसर के पद पर हो गया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र के ग्रामसभा राय नगर चौड़ी निवासी गौरव राय की, जो केन्द्रीय सचिवालय में असिस्टेंट सीनियर आफिसर बन गए हैं। गौरव की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ के चंचल सिंह बने सेना में लेफ्टिनेंट दादा पिता के बाद अब बेटा भी करेगा देशसेवा
Gaurav rai lohaghat Champawat प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के लोहाघाट क्षेत्र के राय नगर चौड़ी गांव के रहने वाले गौरव राय ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते केन्द्रीय सचिवालय में असिस्टेंट सीनियर आफिसर पद पर चयनित होने का मुकाम हासिल किया है। बता दें कि इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने वाले गौरव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा होली विजडम एकेडमी लोहाघाट से प्राप्त की है। बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे गौरव के पिता कमल राय जहां एक शिक्षक हैं वहीं उनकी माता रीता राय भी शिक्षिका हैं। एक शिक्षक परिवार से ताल्लुक रखने वाले गौरव ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपनी दादी लक्ष्मी देवी, माता पिता तथा गुरुजनों को दिया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा के मयंक मनराल बने सेना मे लेफ्टिनेंट, सैन्य परिवार से रखते हैं ताल्लुक