Roorkee bus accident today: रूड़की बस स्टैंड से हरिद्वार की ओर जा रही थी निजी बस, अचानक चालक को पड़ा दौरा, क्लिनिक में घुस गई बस…
Roorkee bus accident today: राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के हरिद्वार जिले से सामने आ रही है जहां रूड़की में बस चालक को अचानक दौरा पड़ जाने से बस अनियंत्रित होकर एक डेंटल क्लिनिक में घुस गई। जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई । इस हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। वो तो गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को जैसे तैसे नियंत्रित कर लिया अन्यथा एक भयावह हादसा घटित हो सकता था, जिसमें जन-धन की हानि होने की पूर्ण संभावना बनी रहती।
Roorkee accident news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक बीती शाम रुड़की बस स्टैंड से एक निजी बस हरिद्वार की तरफ जा रही थी, इसी दौरान जैसे ही बस रूड़की हरिद्वार हाईवे पर मैथोडिस्ट गर्ल्स कॉलेज के पास पहुंची, तो एकाएक चालक की तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि चालक को दौरा पड़ गया था, जिससे वह बस पर अपना नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क किनारे बने डेंटल क्लीनिक में जा घुसी। जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। यह भी पढ़ें- Birju Mayal News: बिरजू मयाल के साथ मारपीट या फिर सड़क हादसा????