anadolu yakası escort - bursa escort - bursa escort bayan - bursa bayan escort - antalya escort - bursa escort - bursa escort -
istanbul escort - istanbul escorts -
ümraniye escort - bursa escort - konya escort - maltepe escort - eryaman escort - antalya escort - beylikdüzü escort - bodrum escort - porno izle - istanbul escort - beyliküdüzü escort - ataşehir escort -
Connect with us
Pahalgam terrorist attack kashmir
फोटो सोशल मीडिया Pahalgam terrorist attack kashmir

देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

देहरादून

Pahalgam terrorist attack: जम्मू-कश्मीर पहलगाम में आतंकी हमला 26 लोगों की गई जिंदगी

Pahalgam terrorist attack kashmir: धर्म पूछकर मार दी गोली, हिंदू नाम सुनते ही खोल उठा आतंकियों का खून, अभी तक 26 पर्यटकों की मौत, मृतकों में क‌ई नवविवाहित जोड़े शामिल….

Pahalgam terrorist attack kashmir देश में एक बार फिर आतंकियों का साया मंडरा गया है। बीते रोज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है जहां आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया। इस कायराना हमले में अभी तक 26 पर्यटकों की मौत हो गई है जबकि 27 से अधिक लोग अभी भी घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में क‌ई नवविवाहित जोड़े शामिल हैं। बताया गया है कि यह निंदनीय घटना बीते मंगलवार को करीब दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर बैसारन घाटी इलाके में घटित हुई है। उस दौरान पर्यटक एक साथ बैठकर भोजन कर रहे थे। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने पहले पर्यटकों से उनका नाम और धर्म पूछा और हिंदू नाम सुनते ही गोली से उड़ा दिया। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंट फ्रंट यानी TRF ने ली है। मरने वालों में यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं। इनके अलावा एक नेपाल और एक यूएई के टूरिस्ट और दो लोकल भी शामिल हैं। आपको बता दें कि वर्ष 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार में यह दूसरा सबसे बड़ा हमला हैं, जिसमें इतने लोगों को मौत के घाट उतारा गया। विदित हो कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे।

Pahalgam terrorist attack kashmirयह भी पढ़ें- भारत ने लिया पुलवामा का बदला, वायुसेना के फाइटर प्लेन ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंप किये नष्ट

jammu kashmir terrorist attack today इस घटना की चौतरफा निंदा हो रही है। इस हमले की अमेरिका, ईरान, रूस, इटली, यूएई सहित अन्य देशों ने भी निंदा की है। सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। देश के गृहमंत्री अमित शाह जहां खुद पहलगाम की ओर रवाना हो गए हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपना स‌उदी अरब दौरा बीच में छोड़कर ही दिल्ली वापसी कर ली है। इस हमले की दहशत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घटना के बाद मौके पर पहुंचे भारतीय सेना के जवानों को डरे सहमे लोगों को यह बताना पड़ा कि वो भारतीय सेना से है, उनसे डरने की कोई जरूरत नहीं है। इस हमले के बाद आज बुधवार को जहां जम्मू-कश्मीर बंद का ऐलान किया गया है वहीं देश के बड़े शहरों के साथ ही उत्तराखंड में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है। देहरादून हरिद्वार नैनीताल सहित अन्य शहरों में पुलिस ने आम जनमानस से सहयोग की अपील करते हुए किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी पुलिस थानों या पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करने को कहा है। हालात को मद्देनजर रखते हुए उत्तराखण्ड पुलिस ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। इस घटना की उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार की तरफ से आतंकियों को कड़ा सबक सिखाने का आश्वासन दिया है। हमले पर दुःख जताते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है कि हमले को अंजाम देने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें- Doda encounter Terrorist attack: जम्मू कश्मीर में फिर आतंकी हमला, डोडा में सेना के चार जवान शहीद

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top