Ramnagar tiger attack today: लकड़ी लेने जा रहे युवक पर बाघ ने किया हमला, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम, परिजनों मे मचा कोहराम…
Ramnagar tiger attack today: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर घात लगाए बैठे बाघ ने लकड़ी लेने जा रहे युवक पर आत्मघाती हमला किया है जिसके चलते युवक की जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं उनका रो रो कर बुरा हाल है । इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश फैला हुआ है जिन्होंने जल्द से जल्द बाघ को पकड़ने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- Ramnagar tiger attack today: रामनगर में आदमखोर बाघ ने अब बुजुर्ग को बनाया निवाला
ramnagar tiger attack nainital news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के रामनगर के वन प्रभाग के तराई पश्चिमी क्षेत्र में सक्कनपुर गांव के पीरूमदारा के निवासी 35 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र जबर सिंह आज सोमवार की सुबह 9:00 बजे अपने गांव के अन्य कुछ लोगों के साथ पारिवारिक शादी के सिलसिले में लकड़ी लेने के लिए जंगल गए थे। तभी इस दौरान सक्कनपुर क्षेत्र के कामदेवपुर गांव के पास जंगल के किनारे घात लगाए बैठे बाघ ने विनोद पर आत्मघाती हमला किया इतना ही नहीं बल्कि बाघ विनोद को घसीटते हुए 100 मीटर जंगल के अंदर ले गया। जैसे ही इस घटना को अन्य लोगों ने घटित होता देखा तो शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनते ही बाघ विनोद को छोड़कर भाग गया। इसके बाद घटना में घायल हुए विनोद को अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन उससे पहले ही युवक ने बीच रास्ते मे दम तोड़ दिया । इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं मृतक के भाई राकेश कुमार और स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- Ramnagar tiger attack: रामनगर में बाघ का आतंक, बीट वाचर को बनाया निवाला