Connect with us
Mohit Rana Army officer garhwal rifles IMA
फोटो सोशल मीडिया Mohit Rana Army officer

UTTARAKHAND NEWS

बधाई: गढ़वाल राइफल के राइफलमैन मोहित राणा अब सेना में बनेंगे अधिकारी IMA में हुआ चयन

Mohit Rana Army officer garhwal rifles IMA गर्व की बात: खन्नी गांव के मोहित सिंह राणा बने भारतीय सेना में अधिकारी…

Mohit Rana Army officer garhwal rifles IMA उत्तराखंड के चमोली जनपद के पोखरी ब्लाक के खन्नी गांव से ताल्लुक रखने वाले मोहित सिंह राणा ने भारतीय सेना में अधिकारी बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता ने न सिर्फ उनके गांव में खुशी की लहर दौड़ा दी है, बल्कि पहाड़ के युवाओं के लिए प्रेरणा का नया स्रोत भी बन गई है। आपको बता दें कि पहले से ही गढ़वाल राइफल्स की 14वीं बटालियन में राइफलमैन के पद पर कार्यरत मोहित ने प्रयागराज स्थित 19 SSB सेंटर से चयन प्राप्त कर भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में अधिकारी प्रशिक्षण के लिए प्रवेश पाया है। यह सफलता उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में अर्जित की, जबकि पहले दो प्रयासों में वह मेरिट सूची से चूक गए थे। बावजूद इसके, उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार प्रयासरत रहे।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ के गिरीश पैंतोला सिपाही से बनेंगे लेफ्टिनेंट ACC परीक्षा में हासिल की 11वीं रैंक

Mohit Rana Army officer Pokhari Chamoli बताते चलें कि इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने वाले मोहित का परिवार लंबे समय से देशसेवा और शिक्षा से जुड़ा रहा है। उनके पिता चंद्र मोहन सिंह राणा गढ़वाल राइफल्स की 10वीं बटालियन में सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। वर्तमान में मोहित अपने माता-पिता के साथ देहरादून के नथुवाला क्षेत्र में रहते हैं। उनके ताऊ रघुनाथ सिंह राणा पोखरी के बिनगढ़ क्षेत्र में शिक्षक हैं, जबकि मामा कुलदीप रावत नैनीसैंण में इंटर कॉलेज में अध्यापन कर रहे हैं। मोहित ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, यूनिट के कमांडिंग अफसर कर्नल अमित कुमार डिमरी (शौर्य चक्र), गढ़वाल राइफल्स की 14वीं बटालियन के सभी साथियों और अपने मार्गदर्शक कमांडर विकास यादव (LWS SSB Academy, नई दिल्ली) को दिया। उन्होंने यह भी बताया कि उनके मामा कुलदीप रावत ने हर कदम पर उनका हौसला बढ़ाया और मार्गदर्शन किया। मोहित सिंह की यह सफलता केवल एक युवा की मेहनत की कहानी नहीं है, बल्कि यह साबित करती है कि दृढ़ संकल्प और सतत प्रयास से पहाड़ों से भी बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बधाई: बागेश्वर की श्रुति असवाल बनी भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट बढ़ाया परिजनों का मान

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!