IPS Rachita Juyal VRS: IPS की नौकरी को अलविदा कहने वाली रचिता जुयाल ने खुद बताई इस्तीफे की वजह
IPS Rachita Juyal VRS: उत्तराखंड कैडर की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल के इस्तीफे की खबर ने कई लोगों को चौंका दिया था। लंबे समय तक चुप्पी साधे रखने के बाद अब खुद उन्होंने एक वीडियो जारी कर अपने फैसले की वजह सामने रख दी है। वीडियो में रचिता जुयाल ने बताया कि उन्होंने निजी कारणों के चलते पुलिस सेवा से इस्तीफा देने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर पिछले कुछ समय से अपने परिवार के साथ विचार-विमर्श कर रही थीं और उचित समय आने पर उन्होंने यह कदम उठाया। आपको बता दें कि रचिता राघव जुयाल की भाभी हैं और उनके पति यशस्वी भी फिल्म निर्देशन के क्षेत्र से जुड़े हैं और मुंबई में रहते हैं।
IPS Rachita Juyal Resign उत्तराखंड मूल की अधिकारी रचिता जुयाल ने यह भी साफ किया कि भले ही अब वह वर्दी में नहीं रहेंगी, लेकिन उनका अपने राज्य से लगाव पहले जैसा ही रहेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे किसी न किसी रूप में राज्य और समाज की सेवा आगे भी करती रहेंगी। 2015 बैच की आईपीएस रचिता जुयाल ने अपने करियर में अल्मोड़ा, बागेश्वर और हरिद्वार समेत कई अहम स्थानों पर सेवाएं दीं और एक ईमानदार व कुशल अधिकारी के तौर पर अपनी पहचान बनाई। अब जब उन्होंने सेवा से विदाई ली है, तो उनके अगले कदम को लेकर भी लोगों में खासा उत्सुकता है। वर्तमान में वह विजिलेंस में अहम जिम्मेदारी संभाल रही थी। उनके नेतृत्व में विजिलेंस की टीम ने कई भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया था। यह भी पढ़ें- बागेश्वर पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल की नेक पहल: जरूरतमंदों को पुलिस मैस में खिलाएंगी भोजन