UKPSC EXAM CALANDER 2025: UKPSC परीक्षा कैलेंडर 2025-26 जारी: PCS, RO/ARO, न्यायिक सेवा समेत नौ परीक्षाओं की तिथियां घोषित
UKPSC EXAM CALANDER 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने वर्ष 2025-26 के लिए अपनी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में राज्य की नौ बड़ी परीक्षाओं की संभावित तिथियों की घोषणा की गई है, जिनमें PCS, RO/ARO, न्यायिक सेवा, लेखा अधिकारी, वन अधिकारी और जिला क्रीड़ा अधिकारी जैसी अहम परीक्षाएं शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- नैनीताल: जाम के झाम से जूझा शहर पुलिस ने अनाउंसमेंट कर दी घर लौटने की चेतावनी Video
PCS प्रारंभिक परीक्षा 29 जून को प्रस्तावित uttarakhand PCS exam date 2025
सबसे पहले उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 29 जून 2025 को किया जाएगा, जबकि मुख्य परीक्षा 6 से 9 दिसंबर 2025 के बीच संभावित है। यह परीक्षा राज्य की सर्वोच्च प्रशासनिक सेवाओं में चयन के लिए आयोजित होती है।
समीक्षा अधिकारी परीक्षा 27 जुलाई को uttarakhand RO ARO EXAM DATE 2025
मुख्यमंत्री कार्यालय व सचिवालय समेत विभिन्न विभागों के अंतर्गत आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2024 (प्रारंभिक) की तिथि 27 जुलाई 2025 तय की गई है।
न्यायिक सेवा परीक्षा 31 अगस्त को uttarakhand civil judge judicial service exam date 2025
उत्तराखंड न्यायिक सेवा (सिविल न्यायाधीश) प्रारंभिक परीक्षा 2023 को 31 अगस्त 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा न्यायिक क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अहम मानी जाती है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पौड़ी गढ़वाल की सनाया भंडारी ने तीरंदाजी में जीता सिल्वर अब ओलम्पिक में मेडल जीतना सपना
अन्य प्रमुख परीक्षाओं की संभावित तिथियां ukpsc exam date 2025:
लेखा अधिकारी मुख्य परीक्षा: 3-4 सितंबर 2025
अवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा: 13 व 14 सितंबर 2025
राज्य निर्वाचन आयोग RO/ARO मुख्य परीक्षा: 25-26 सितंबर 2025
जिला क्रीड़ा अधिकारी परीक्षा: 2 नवंबर 2025
वन वैज्ञानिक, सहायक वन संरक्षक व लॉगिंग अधिकारी परीक्षा: 24 से 28 नवंबर 2025
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Panchayat: उत्तराखंड पंचायत चुनाव का अपडेट OBC आरक्षण पर निर्णय
ध्यान देने योग्य बातें ukpsc new exam calendar 2025:
आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि ये तिथियां फिलहाल प्रस्तावित हैं और परिस्थितियों के अनुसार इनमें संशोधन संभव है। साथ ही, भविष्य में नई भर्तियों के लिए अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी।
अभ्यर्थियों के लिए सुझाव:
परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की वेबसाइट पर समय-समय पर अद्यतन जानकारी प्राप्त करते रहें और अपनी तैयारी को निर्धारित समयसीमा के अनुसार पूरा करें। कैलेंडर के अनुसार पूर्व नियोजन से तैयारी करने से सफलता की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
यह भी पढ़ें- Kainchi Dham Mela 2025: कैंची धाम में 15 जून को क्यों लगता है मेला? कौन हैं नीम करोली बाबा?