Connect with us
chardham heli service stoped gaurikund kedarnath helicopter crash
सांकेतिक फोटो chardham heli service crash

UTTARAKHAND NEWS

Kedarnath helicopter crash: DGCA युकाडा का बड़ा फैसला चारधाम हेली सेवा पर लगाई रोक

chardham heli service stoped gaurikund kedarnath helicopter crash केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसा: सात यात्रियों की मौत के बाद चारधाम हेली सेवाएं अनिश्चितकाल तक बंद

chardham heli service stoped gaurikund kedarnath helicopter crash: केदारनाथ धाम से जुड़ी चारधाम यात्रा एक बार फिर दुखद हादसे की गवाह बनी। आज सुबह आर्यन एविएशन कंपनी का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक मासूम बच्चे और दंपत्ति सहित कुल सात लोगों की जान चली गई। इस हादसे ने न केवल श्रद्धालुओं में भय पैदा किया है, बल्कि सरकारी तंत्र को भी अलर्ट मोड में ला दिया है। घटना रविवार सुबह 5:17 बजे की है, जब आर्यन एविएशन का हेलीकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए रवाना हुआ था। हेलीकॉप्टर में सात लोग सवार थे। उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद मौसम खराब होने के कारण पायलट को मजबूरन हार्ड लैंडिंग करनी पड़ी। यह प्रयास गौरीकुंड के समीप ‘गौरी माई खर्क’ क्षेत्र में किया गया, जहां हेलीकॉप्टर संतुलन खो बैठा और क्रैश हो गया। हादसे में पायलट समेत सभी यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसा: मृतकों की सूची जारी kedarnath helicopter crash today

gaurikund kedarnath helicopter crash today इस बड़े हादसे के बाद पर्यटन विभाग और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने तत्काल प्रभाव से चारधाम में सभी हेली सेवाओं पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। यह प्रतिबंध अगली सूचना तक जारी रहेगा। युकाड़ा (UCADA) और डीजीसीए ने संयुक्त रूप से इसकी पुष्टि की है। हैरानी की बात यह है कि यह पिछले 9 दिनों में दूसरा हेली हादसा है। 7 जून को क्रिस्टल एविएशन का एक हेलीकॉप्टर बडासू हेलीपैड से उड़ान भरने के बाद सिरसी में आपात लैंडिंग कर चुका है। हालांकि उस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी, लेकिन DGCA ने एहतियात के तौर पर कंपनी का संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था।
यह भी पढ़ें- Kedarnath helicopter crash: केदारनाथ से फाटा लौट रहा हेलीकॉप्टर गौरीकुंड में क्रैश सात लोगों की गई जान

हेलीकॉप्टर सुरक्षा पर सवाल kedarnath helicopter service stoped

अगर बीते आंकड़ों पर गौर करें, तो 2024 की चारधाम यात्रा की शुरुआत से अब तक कुल पांच हेलीकॉप्टर हादसे हो चुके हैं, जिनमें 13 लोगों की जान जा चुकी है। 8 मई को उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में भी एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ था, जिसमें छह यात्रियों की जान गई थी। लगातार हो रहे हादसों के चलते श्रद्धालुओं के बीच डर का माहौल है। प्रशासनिक व्यवस्था, पायलटों की ट्रेनिंग, मौसम की मॉनिटरिंग और हेली कंपनियों की सुरक्षा मानकों पर अब गंभीर सवाल उठ रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि प्रशासनिक स्तर पर सख्त कदम उठाए जाएं और हवाई यात्रा को पूर्ण रूप से सुरक्षित बनाया जाए।
यह भी पढ़ें- Mussoorie kempty fall News: मसूरी केंपटी फॉल में नहाने के दौरान सांप ने मचाई अफरातफरी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!