Connect with us
Jaiswal family helicopter crash
फोटो सोशल मीडिया Jaiswal family helicopter crash

UTTARAKHAND NEWS

केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में उजड़ गया महाराष्ट्र का जायसवाल परिवार ऐसे बचा सिर्फ मासूम बेटा

Jaiswal family helicopter crash: केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में एक ही परिवार के तीन श्रद्धालु काल का ग्रास बने, मासूम बेटा रह गया पीछे

Jaiswal family helicopter crash: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के दौरान हुए गौरीकुंड हेलिकॉप्टर दुर्घटना में महाराष्ट्र के एक श्रद्धालु परिवार की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई। दर्शन कर लौट रहे यवतमाल जिले के वानी निवासी राजकुमार जायसवाल (41), उनकी पत्नी श्रद्धा जायसवाल (35) और मासूम बेटी काशी (2 वर्ष) की इस हादसे में मृत्यु हो गई। लेकिन नियति की इस क्रूरता के साथ एक करुणा भी थी, जिसने घर के चिराग को बचा लिया। दरअसल इस परिवार का बड़ा बेटा विवान (6), जो अपने दादा के साथ घर पर ही रूक गया था, इस त्रासदी से बच गया। यह एक ऐसी दुर्घटना है, जो आस्था की यात्रा में परिवार को उजाड़ कर पीछे सिर्फ एक मासूम की यादें छोड़ गई।
यह भी पढ़ें- DGCA ने संस्पेड की आर्यन एविएशन की हेली सेवाएं 2 पायलटों के लाइसेंस kedarnath helicopter crash

आग की लपटों में घिरी जायसवाल परिवार की जिंदगी kedarnath heli crash today

15 जून की सुबह आर्यन एविएशन का हेलिकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी लौट रहा था। सुबह 5:19 बजे उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद ही, हेलिकॉप्टर गौरीकुंड और सोनप्रयाग के बीच जंगलों में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि हेलिकॉप्टर पूरी तरह जलकर खाक हो गया और सवार सभी सात लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि जायसवाल परिवार के तीनों सदस्य बीते 12 जून को इस यात्रा पर श्रद्धा भाव से निकले थे, लेकिन लौटी केवल खबरें—और वो भी मौत की। बचाव दल को सिर्फ बच्ची का शरीर बरामद हो सका, बाकी सभी शव बुरी तरह जल चुके थे। हादसे की तस्वीरें विचलित कर देने वाली थीं।
यह भी पढ़ें- कुंभकर्णी नींद से जागी सरकार अब बनाएगी हेली सेवा संचालन की सख्त SOP uttarakhand heli service

आस्था से जुड़ा था परिवार, जो अब यादों में रह गया विवान ही बचा, जिसे अब समझना होगा शून्य kedarnath helicopter crash jaiswal family died

स्थानीय लोगों के मुताबिक जायसवाल परिवार धार्मिक प्रवृत्ति वाला था। श्रद्धा और सेवा में विश्वास रखने वाला यह परिवार वानी में सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय था। बीते वर्ष बेटी के नामकरण पर उन्होंने शिव महापुराण कथा का आयोजन किया था जिसमें प्रसिद्ध प्रवचनकार प्रदीप मिश्रा भी शामिल हुए थे। इस त्रासदी में एकमात्र राहत की बात यह रही कि 6 वर्षीय विवान उस समय पंधरकवड़ा में अपने दादा के साथ था। अब वही परिवार की बची हुई उम्मीद है। गांव में लोग यही कहते सुने जा रहे हैं—”भगवान ने कम से कम एक चिराग तो बचा लिया।”
यह भी पढ़ें- केदारनाथ हादसा: BKTC सदस्य विक्रम रावत की ग‌ई जिंदगी Vikram rawat Gaurikund heli Crash

नेताओं की संवेदनाएं, सरकार की तैयारी jaiswal family maharashtra kedarnath helicopter crash

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया पर इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है। वहीं प्रशासन शवों को वानी लाने की प्रक्रिया में जुटा है।
यह भी पढ़ें- केदारनाथ: ex आर्मी पायलट राजवीर चौहान शहीद 4 माह पूर्व बने थे पिता Pilot Rajveer chauhan

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!