Almora heart attack news : अल्मोड़ा के धौलछीना में चार दिन के भीतर दो युवतियों की मौत, हार्ट बताया जा रहा कारण, बुआ-भतीजी की असमय विदाई से शोक में डूबा परिवार
Almora heart attack news: उत्तराखंड के पहाड़ी जनपद अल्मोड़ा से एक बेहद मार्मिक, हृदयविदारक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां धौलछीना क्षेत्र के एक ही परिवार में चार दिन के अंतराल में दो युवतियों की असमय मृत्यु से परिजनों के साथ ही पूरे क्षेत्र में शोक के साथ ही हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि मृतक युवतियों की उम्र 19 एवं 23 वर्ष है और दोनों की मौत का कारण भी हृदयाघात बताया जा रहा है। आपको बता दें बीते मंगलवार को पहले 23 वर्षीय कमला मेहरा की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हुई और अब उनकी 19 वर्षीय भतीजी दीक्षा मेहरा भी संदिग्ध हालात में चल बसी हैं। बताया गया है कि कमला, दीक्षा की रिश्ते में बुआ लगती थी। यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा: दिल का दौरा पड़ने से 23 वर्षीय युवती की गई जिंदगी, 4 माह बाद होनी थी शादी almora news
बाजार से लौटते ही सीने में दर्द, अस्पताल पहुंचने से पहले थमी सांसें diksha mehra Dhaulchhina almora
अभी तक मिल रही है जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के धौलछीना निवासी दीक्षा मेहरा पुत्री महेंद्र मेहरा सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी । वह इन दिनों छुट्टियों में घर आई हुई थी बताया गया है कि बीते शुक्रवार को बाजार से लौटने के बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गई और अचानक उसके सीने में तेज असहनीय दर्द होने लगा। जिस पर परिवार ने तुरंत उसे पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: रामनगर में बड़ा सड़क हादसा बैंक कर्मी की गई जिंदगी जल्द होनी थी शादी
कमला मेहरा की शादी की चल रही थी तैयारी, अचानक आई मौत kamla mehra Dhaulchhina almora
गौरतलब हो कि इस दुखद घटना से पहले बीते मंगलवार 17 जून को दीक्षा की बुआ कमला मेहरा की भी अचानक तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई थी। आपको बता दें कि दोपहर के समय कमला को सीने में असहनीय दर्द हुआ और वे बाथरूम में गिर पड़ीं और अस्पताल ले जाने से पहले ही उनका निधन हो गया। बताते चलें कि कमला की शादी अप्रैल में होनी थी, लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों के चलते इसे नवंबर तक टाल दिया गया था। इस बीच घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। शादी के चार माह पहले उसकी मौत से पहले ही परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था अब भतीजी दीक्षा की असमय मौत से परिजनों पर नियति ने एक और क्रूर प्रहार कर दिया है। यह भी पढ़ें- Nainital News: नैनीताल में रनिंग के दौरान 20 साल के भूपेंद्र देवली को आया हार्ट अटैक…
युवाओं में दिल की बीमारियों की बढ़ती घटनाएं चिंता का कारण youth heart attack case news today
कमला और दीक्षा, दोनों ही एक शिक्षित और जागरूक परिवार से थीं। कमला होटल व्यवसायी लाल सिंह मेहरा की पुत्री थीं जबकि दीक्षा, महेन्द्र मेहरा की बेटी थी। एक ही घर में दो जवान बेटियों की आकस्मिक मौत ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है। कोरोना महामारी के बाद से युवाओं में अचानक हार्ट अटैक जैसी स्थितियों की घटनाएं बढ़ रही हैं। हाल ही में नैनीताल में भी एक युवक भूपेंद्र देवली की भी रनिंग करते समय हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई थी। लगातार सामने आ रही इस तरह की घटनाएं अब चिकित्सा विशेषज्ञों और आमजन के लिए चिंता का विषय बनती जा रही हैं। यह भी पढ़ें- Heart attack: स्कूली छात्रा की हार्ट अटैक से गई जिंदगी, बच्चों मे दिखें ऐसे लक्षण तो हो जाएं सावधान