Bhaskar Joshi Gate exam result 2025: बिंदुखत्ता के होनहार छात्र ने GATE 2025 में झंडे गाड़े, सेल्फ स्टडी के दम पर हासिल किया 98.33 परसेंटाइल, मिली ऑल इंडिया 1132वीं रैंक…
Bhaskar Joshi Gate 2025: उत्तराखण्ड के होनहार युवा आज चहुंओर अपनी काबिलियत का परचम लहरा रहे हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल ना किए हों। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही प्रतिभावान युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिन्होंने GATE परीक्षा 2025 में 98.33 परसेंटाइल अर्जित कर ऑल इंडिया में 1132वीं रैंक प्राप्त की है।
जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र के बिंदुखत्ता के इंद्रानगर निवासी भास्कर जोशी की, जिनका चयन आईआईटी रुड़की के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के अंतर्गत सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी में एमटेक के लिए हो गया है। सबसे खास बात तो यह है कि भास्कर ने यह अभूतपूर्व उपलब्धि बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी के दम पर हासिल की है।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा के विजय बंगारी भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में बने वैज्ञानिक बढ़ाया प्रदेश का मान
भास्कर ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में हासिल की बीटेक की डिग्री, अब IIT रुड़की से सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी में करेंगे एमटेक Bhaskar Joshi Bindu khatta nainital GATE exam result 2025
आपको बता दें कि इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने वाले भास्कर ने वर्ष 2021 में गोविंद बल्लभ पंत इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पौड़ी गढ़वाल से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है। तदोपरांत उन्होने किसी जॉब को प्राथमिकता न देते हुए पूर्ण रूप से GATE की तैयारी में करने का निश्चय किया। और अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते गेट परीक्षा के परिणामों में यह सफलता अर्जित की।
पिता के निधन के बाद भी नहीं डगमगाए हौसले, बिना कोचिंग हासिल की अभूतपूर्व सफलता… Baskar Joshi Gate 2025 preparation without coaching – IIT Roorkee selection
बताते चलें कि भास्कर ने नोएडा में अपने बड़े भाई रोहित जोशी के साथ रहते हुए बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी के दम पर सफलता हासिल की है। परिवार की विषम परिस्थितियों से जूझते हुए इस मुकाम को हासिल करने वाले भास्कर के पिता का लगभग 12 वर्ष पूर्व निधन हो गया था। बावजूद इसके उन्होंने हौसला नहीं डगमगाने दिया और साहस एवं धैर्य के साथ ही अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया। बता दें कि वर्तमान में भास्कर अपनी माता पुष्पा जोशी के साथ रहते हैं। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।
-
- नाम: भास्कर जोशी
- मूल निवास: बिंदुखत्ता, नैनीताल
- रैंक: 1132 (GATE 2025)
- परसेंटाइल: 98.33
- एमटेक: सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी, IIT रुड़की
यह भी पढ़ें- बधाई: चम्पावत के रवीश भट्ट बने CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट UPSC परीक्षा में हासिल की 101वीं रैंक