Sambhal marriage bolero accident शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदलीं, संभल में तेज रफ्तार बोलेरो हादसे में दूल्हे समेत आठ की मौत, दो गंभीर
Sambhal marriage bolero accident: पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक दिल दहला देने वाली ह्रदय विदारक खबर सामने आ रही है। जहां शुक्रवार देर रात एक शादी समारोह की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब बरातियों से भरी एक बोलेरो अनियंत्रित होकर इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। बताया गया है कि हादसे में दूल्हे समेत 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: बारात की बस में सीट न देने पर दूल्हे के मामा की जिंदगी कर दी खत्म
हादसे की पूरी कहानी: एक गाड़ी पीछे रह गई, वही बन गई काल Sambhal bolero accident today
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक हरगोविंदपुर गांव निवासी सुखराम अपने बेटे सूरज पाल (20) की शादी के लिए बदायूं जनपद के सिरसौल गांव बरात लेकर जा रहे थे। अधिकांश गाड़ियां पहले ही निकल चुकी थीं, लेकिन एक बोलेरो जिसमें दूल्हा व उसके रिश्तेदार सवार थे, पीछे रह गई। बताया गया है किरास्ते में जुनावई क्षेत्र में स्थित जनता इंटर कॉलेज के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि न केवल गाड़ी के परखच्चे उड़ गए बल्कि सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से दुल्हे समेत आठ लोगों ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: बारात से लौट रही गाड़ी चमोली में गिरी गहरी खाई में 5 की गई जिंदगी….
मृतकों में मासूम भी शामिल Sambhal bolero accident news
इस दर्दनाक हादसे में जिन लोगों की मौके पर ही जान चली गई, उनमें दूल्हे के अलावा परिवार के कई सदस्य भी थे। मृतकों की शिनाख्त इस प्रकार हुई है।
सूरज पाल (20) – दूल्हा
आशा (26) – चाची
कोमल (15) – बहन
एश्वर्या (3) – चचेरी बहन
सचिन (22) – मामा (हींगवाड़ी, बुलंदशहर)
मधु (20) – मामी
गणेश (2) – ममेरा भाई (खुर्जा निवासी)
रवि (28) – वाहन चालक
जबकि हिमांशी और देवा (साला) को गंभीर स्थिति में हायर सेंटर अलीगढ़ रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: उत्तराखंड पुलिस के जवान दीपक कुमार आर्य की कुत्ते के काटने से गई जिंदगी
जेसीबी से निकाले गए शव, घंटों चला रेस्क्यू uttarakhand Pradesh bolero accident news today
बताया गया है कि यह घटना इतनी भयावह थी कि बोलेरो की हालत देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। आसपास के ग्रामीण और राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर बचाव का प्रयास किया लेकिन लोग गाड़ी में बुरी तरह फंसे थे। बाद में जेसीबी की मदद से गाड़ी के दरवाजे काटकर घायलों और शवों को बाहर निकाला गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक मूल रूप से प्रभावित परिवार राजस्थान के भीलवाड़ा में मजदूरी करता था और शादी के लिए एक महीने पहले ही गांव लौटा था। अब इस दुर्घटना में सुखराम ने एक साथ बेटा–बेटी दोनों को खो दिया और साला देवा अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के पैरा कमांडो दीपक जोशी की सड़क हादसे में गई जिंदगी दौड़ी शोक की लहर
प्रत्यक्षदर्शी बोले तेज धमाका होते ही सुनाई दी चीख-पुकार और फिर दिखाई दिया खून से लथपथ नजारा
इस संबंध में हादसे के चश्मदीद और जुनावई निवासी राजू यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बोलेरो बेहद तेज रफ्तार में थी। गाड़ी ने नियंत्रण खोया और सीधी दीवार से जा टकराई। टक्कर के बाद तेज धमाका हुआ, उसके बाद गाड़ी से चीखें सुनाई दीं। अंदर से लोग मदद के लिए पुकार रहे थे लेकिन गाड़ी की खिड़कियां फंस गई थीं। फिर जेसीबी मंगवाकर गाड़ी सीधी की गई और गेट तोड़कर घायलों को निकाला गया। वहीं संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के मुताबिक, हादसा गाड़ी की तेज रफ्तार और सड़क की स्थिति के कारण हुआ है।
यह भी पढ़ें- नैनीताल: भीमताल के मुसाताल में नहाने के दौरान एयरफोर्स के दो जवानों की गई जिंदगी