Connect with us
Teacher Pankaj Sundriyal Pauri Garhwal machis box craft kedarnath dham
फोटो देवभूमि दर्शन Pankaj Sundriyal Teacher Pauri

UTTARAKHAND NEWS

पौड़ी के शिक्षक पंकज सुंदरियाल का हुनर देखिए माचिस की तीलियों से बनाया केदारनाथ धाम

Pankaj Sundriyal Teacher Pauri: माचिस की तीलियों से प्रतिकृति में जीवित करता उत्तराखण्ड़ का लाल

Pankaj Sundriyal Teacher Pauri: उत्तराखण्ड की पावन धरती पर समय-समय पर ऐसे अद्भुत व्यक्तित्व पैदा होते रहे हैं। जिनकी प्रतिभा देखकर हम आश्चर्य से दांतों तले उंगलियाँ दबाने को विवश हो जाते हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक प्रतिभा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी कलाकृतियों प्रतिकृतियों से लोगों का मन मोह लिया है। जी हां हम बात कर रहे हैं पंकज सुन्दरियाल‌ की, जिनका जन्म ग्राम मजगाँव, किमगड़ीगाड़ पट्टी-चौन्दकोट, पौड़ी गढ़वाल में स्व. पुरुषोत्तम सुन्दरियाल एवं श्रीमती कान्ती देवी के अंशज के रूम में 06 जुलाई सन् 1981 को हुआ। प्रधानाचार्य पिता के पुत्र पंकज की प्रारम्भिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय-चौबट्टाखाल, पौड़ी गढ़वाल में हुई। माध्यमिक शिक्षा राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज चौबट्टाखाल एवं तत्पश्चात् पौड़ी कैम्पस से परास्नातक (एम.एससी.) परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके पश्चात् उन्होंने पर्यटन और यौगिक सर्विस में पीजी डिप्लोमा हासिल किया। फिर बी.एड और विशिष्ट बीटीएस का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़: बेरीनाग में देवरानी बनी प्रधान, जेठानी बनी BDC ग्रामीणों के दिल में बसा है ये परिवार

machis box craft Pankaj Sundriyal सन् 2009 में पंकज श्री गुरु राम राय स्कूल पैठाणी में अध्यापक हो गये। वह सन् 2009 ही था जिसने पंकज सुन्दरियाल की जिन्दगी और सपनों को बदल कर रख दिया। जॉब लगने से पहले वह दुकानदारी करते थे, दुकानदारी के बाद जब वे घंटों अकेले बैठे रहते तो उनका क्रिएटिव मन कुछ ऐसा करने की ठान बैठा जो अलग हो, जिसे अकेले किया जाय और जो सपना साकार करें। उस दिन बुधवार सुबह वे मंदिर गये और घर वापसी में अचानक माचिस और फेविकोल घर लेकर आ गये। बस यही कदम पंकज को बुलंदियों की ओर लेकर चल पड़ा। एक बार इन्होंने श्री केदारनाथ की पेंटिग बनाई थी, अब इनके मन में आया कि क्यों न श्री केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति माचिस की तीलियों से बनाई जाय। यही सोचकर वह बाजार से माचिस व फेविकोल घर ले आये थे और माचिस की तीलियों से श्री केदारनाथ मन्दिर की प्रतिकृति बनाने में जुट गये। श्री केदारनाथ का मंदिर पूरा होते ही पंकज श्री गुरू राम राय स्कूल पैठाणी में अध्यापक बन गये।

यह भी पढ़ें- बधाई: रुद्रप्रयाग की रोनिका राणा का नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा(NSD) दिल्ली में चयन…

पुनः सन् 2012 में उनका चयन सरकारी सेवा में अध्यापक के रूप में हो गया, किन्तु उन्होंने अध्यापन के साथ-साथ तीलियों से निर्माण का सफर जारी रखा, जिसकी परिणति है कि आज तक पंकज सुन्दरियाल ताजमहल, बोरगण्ड चर्च नार्वे, कार्नर टावर आफ चाइना और अब श्री राम मंदिर अयोध्या की नायाब प्रतिकृति तैयार कर चुके है। शिक्षक पंकज सुन्दरियाल बताते है कि वह माचिस की तीलियों से तीन साल में निर्मित श्री राम मंदिर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेट करना चाहते है, ताकि इसे भविष्य में बनने वाले अयोध्या के राम मन्दिर संग्रहालय में सुरक्षित रखा जाए। पंकज सुन्दरियाल उत्तराखंड की स्थानीय कला व हुनर को भी संगठित, प्रोत्साहित व प्रसारित करना चाहते है। इस हेतु प्रशिक्षण केंद्र सहित प्रतिकृतियों का संग्रहालय भी भविष्य में स्थापित करना चाहते है। उन्होंने विद्यालय में भी शिक्षक पंकज बच्चों को हस्तशिल्प सिखाते रहते हैं।

यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ के बॉबी धामी का भारतीय हॉकी टीम में चयन बढ़ाया प्रदेश का मान..

शिक्षक पंकज सुन्दरियाल ने बताया कि वे सभी धर्मों के वस्तु पर कार्य कर चुके है तथा भविष्य में वे गुरुद्वारा भी बनाना चाहते है। वे दुनिया को अपनी कला के जरिए सर्व धर्मसमभाव का संदेश देना चाहते है। पंकज सुन्दरियाल लगातार दो बार सन् 2021 और 2022 में इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज कराने वाले उत्तराखंड के पहले व्यक्ति बने है। पंकज सुन्दरियाल द्वारा बनाया हुआ श्री राम मंदिर इतना खूबसूरत है कि हर देखने वाले का सिर श्रद्धा से झुक जाता है। इसे देखने वालों के लिए इसमें जो आकर्षित करने वाला तथ्य है, वह है धैर्य के साथ जी तोड़ मेहनत और पंकज की लगनशीलता। चूंकि शिक्षक पंकज सुन्दरियाल के पिता भी एक अध्यापक थे तो उन्होंने पंकज को हमेशा धैर्य, लगनशीलता और निरंतरता का पाठ पढ़ाया। इस पाठ की परिणिति हम सबके सामने पंकज की उपलब्धियों के रूप में है। पंकज सुन्दरियाल वर्तमान समय में राजकीय प्राथमिक विद्यालय अन्सारी थापला कोटा संकुल , एकेश्वर ब्लॉक, पौड़ी गदवाल में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। एवं अध्यापन के साथ-साथ वे अपने छात्रों को प्रतिकृति निर्माण कला को भी हस्तान्तरित करने का सफल प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग: डाकिया ने 16 किलोमीटर पैदल चल 7 वर्षीय बच्ची का पत्र पहुंचाया बाबा केदार तक….

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!